सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकांत झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.अवैध शराब बेचते एक युवक को किया गिरफ्तार मामला दर्ज।
शनिवार दोपहर को पुलिस को क्षेत्र के गांव धीरेदसर चोटियान में एक व्यक्ति की शराब बेचने की सूचना मिली। इस पर हैड कांस्टेबल भगवानाराम व कांस्टेबल विनोद कुमार,अनिल कुमार,रामनिवास मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इसी गांव के 36 वर्षीय हरिराम जाट को कितासर रोड पर अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया भगवानाराम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 पव्वे ढोला मारू,5पव्वे वोदका व जेब से 850 रूपए बरामद किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रविंद्र सिंह को सौंप दी है।
2.शराब के ठेके से लूटी शराब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज।
क्षेत्र के गांव पुदंलसर निवासी 27 वर्षीय श्यामसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत ने रतनगढ़ के गांव बाणुदा निवासी गुमानसिंह पुत्र शैतानसिंह के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि गांव में अधिकृत शराब की दुकान पर वह सैल्समेन के रूप में कार्यरत है। शनिवार शाम को करीब चार बजे एक बोलेरो गाड़ी दुकान के आगे रोककर आरोपी उतरा और गाड़ी में पांच छह पेटी शराब रख देने की बात कही, आरोपी ने गोली मार देने की धमकी दी। परिवादी के विरोध करने पर आरोपी आवेश में आ गया और गाली गलौच करने लगा। आरोपी ने दुकान में पड़ी देशी शराब की 11 पेटी शराब की जबरन लूट कर अपनी गाड़ी में रख ली और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई इंद्रलाल को दी है।