सत्यार्थ न्यूज ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सुसनेर,सोयत कला
मालवा क्षेत्र में एक अनोखी परंपरा के चलते देखने को उमड़ते हैं हजारों लोग
गोवर्धन पूजा के बाद छोड़ की परंपरा आज भी मौजूद
सुसनेर तहसील जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश में ग्रामीण अंचलों में एक अनोखी परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है जिसके चलते गोवर्धन पूजा के अवसर पर ग्रामीण अंचल में एक अनोखी परंपरा देखने को मिलती है जिसमें ग्रामीण लोगों के द्वारा एक मरे हुए जानवर की खाल को लकड़ी के डंडों में बांधकर छोड़ बनाया जाता है ढोल एवं पटाखों कों के साथ गाय के पास ले जाया जाता है जिसे गाय देखा कर आक्रोश में आजाती हैं और उसमें सिंग मारती रहती है उससे चमड़े की खाल से छोड़ को फाड़ कर तार तार कर देती है जिससे ग्रामीणों को देखने में काफी खुशी महसूस होती है और यह अनोखी परंपरा पिछले कई वर्षों से चली आ रही है