न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करें अभिभावक
धौलपुर । बाडी उपखंड के गांव गुर्जर खानपुर स्कूल में टीम के सहयोग से सभा आयोजित की गई। गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना अभिभावकों का कर्तव्य है। अभिभावक अपने व आस पास के बच्चों को स्कूल में जानें के लिए प्रेरित करें।
गोष्ठी को संबोधित करते टीम हर घर शिक्षा कार्यकर्ता रोहित मीना ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के प्रति अभिभावकों को जागरुक करना चाहिए। अभिभावकों का दायित्व है कि वह अपने परिवार तथा अगल बगल के घरों के बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्राथमिक स्कूलों में दिन प्रतिदिन भेजे। राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानपुर गुर्जर प्रधानाचार्य नीरज गौर ने कहा कि विद्यालयों में बच्चों का शिक्षा के प्रति भविष्य बनाने के लिए जब तक अभिभावक जागरुक नहीं होंगे तब तक ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की साक्षरता शत प्रतिशत नहीं हो पायेगी। विद्यालय न जाने वाले बच्चों के अभिभावकों से स्कूलों के अध्यापकों को संपर्क करना चाहिए। सभा के माध्यम से टीम ने शिक्षा के प्रति जागरुकता, शिक्षा सबका अधिकार आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया गया। टीम के कार्यकर्ता सौरव मीना ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा ही सबसे अमूल्य रत्न है इसलिए हमें विशेष तौर पर बच्चों की स्कूली शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए जिससे आपसी भेदभाव तनाव मनमुटाव अनैतिकता अहिंसा आदि में परिवर्तन आ सकता है। इस मौके पर गुर्जर खानपुर स्कूल प्रधानाचार्य नीरज गौर और रामफूल , दिनेश व महिलाओ में साबू, राधा, शिवदेह, महराजी, पिक्की, नेमा व ग्रामीण परिवेश के सरकारी स्कूल के बच्चे व उनके अभिभावक एवं हर घर शिक्षा टीम के कार्यकर्ता सौरव , अंकित, अमरेश, करन, रोहित व अन्य मौजूद रहे।