न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ धौलपुर से फिर शुरू, पूर्व सीएम अशोक गहलोत हुए शामिल ।
धौलपुर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए जयपुर से ट्रेन से भरतपुर पहुंचे. भरतपुर से सड़क मार्ग से धौलपुर के लिए रवाना हो गए. भरतपुर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोरदार स्वागत किया. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए राजस्थान की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, “संविधान के अंतर्गत सरकार चलती है मुख्यमंत्री, मंत्री और प्रधानमंत्री जो शपथ लेते हैं. उनका अधिकार उनको संविधान के रूप में मिलता है मगर आज तो राजस्थान को रिमोट वाला मुख्यमंत्री मिला है. सरकार को रिमोट कंट्रोल से चलाओ तो यह लोकतंत्र की हत्या है. मंत्रियों के जो प्राइवेट सेक्रेटरी लगते हैं उनको अलाउ नहीं कर रहे हो. आज पता नहीं चल पा रहा है कि सरकार चल रही है या नहीं. मुख्य सचिव आज सर्वे सर्वा हो गए हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. मुख्य सचिव के आगे काम करने के लिए मंत्रियों को गिड़गिड़ाना पड़ता है. तीन महीने हो गए हैं, सरकार कौन चला रहा है, पता नहीं चल पा रहा है.” पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने साधा निशाना
प्रदेश के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा, “क्या भरतपुर के लोगों को महसूस हो रहा है कि हमारा मुख्यमंत्री बहुत ऑथेन्टिक वाला है. आपको गर्व होना चाहिए. मुख्यमंत्री बन गए हैं, लेकिन उनको पूरा अधिकार नहीं दिया जा रहा है. रिमोट से चल रहे हैं. वो लोग क्यों चल रहे हैं मैं तो इस लिए कह रा हूं की पब्लिक भुगत रही है.”
पूर्व मुख्यमंत्री ने हमला बोलते हुए कहा, “रोजाना रेप की घटनाएं हो रही हैं, हमारे ऊपर आरोप लगते थे कि रेप की राजधानी बन गई है. हालात बड़े गंभीर हैं, घटना हो रही लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है. 5000 राजीव गांधी युवा मित्र बेरोजगार कर दिए गए, हम पूछना चाहते हैं कि यदि राजीव गांधी के नाम से दिक्कत है तो नाम परिवर्तित कर लिया जाए लेकिन युवाओं को बेरोजगार नहीं किया जाए. गलत खून चढ़ाने से 25 वर्ष का एक लड़का मर गया. मुख्य सचिव को यह अधिकार नहीं है कि मुख्यमंत्री के सभी काम वह खुद करें.”
अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव को लेकर क्या कहा?
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकसभा चुनाव को लेकर कहा, “आगामी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की पूरी तैयारी है. हमारे प्रदेश के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,प्रभारी रंधावा घूम रहे हैं, राजस्थान के अंदर माहौल बना रहे हैं. माहौल बन रहा है, कार्यकर्ताओं में उत्साह पैदा हो रहा है. हमको विश्वास है कि हम अधिक से अधिक सीट जीतकर आएंगे.”
ईआरसीपी MOU को लेकर बोले
पूर्व मुख्यमंत्री ने ईआरसीपी और जमुना पानी को लेकर बीजेपी सरकार डींग हांक रही है, जबकि कोई पानी मिलाने वाला नहीं है. भारत सरकार ने जो MOU किया है, मध्य प्रदेश से उसको गुप्त क्यों रख रखा है. MOU पब्लिक के लिए होता है, MOU कभी गुप्त रहा है क्या? जो जनकल्याणकारी योजनाएं हमारी सरकार ने चलाई थी उनको कमजोर करने का काम आज बीजेपी सरकार कर रही है. चिरंजीवी योजना के तहत ना तो इलाज हो रहा है न अस्पतालों को पैसा दिया जा रहा है. 3 महीने हो गए लेकिन नरेगा का भुगतान नहीं किया जा रहा है. गुड गवर्नेंस के लिए बीजेपी सरकार हमारी स्कीमों को आधार बनाएं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा की हम विपक्ष में है तो कमियां बताएंगे. गहलोत ने कहा की मुख्यमंत्री से आग्रह है गुड गवर्नेस के लिए हमारी स्कीमों को आधार बनाये. उनको यह नहीं सोचना चाहिये है कि यह स्कीमें पिछली सरकार की है. स्कीमें किसी की नहीं होती है, पब्लिक की होती है. उन स्कीमों पर ध्यान दें. उनका लाभ पूरा सुनिश्चित करें, जिससे मुख्यमंत्री की और सरकार की इमेज बढ़ेगी.