• वाराणसी में आज गोवर्धन पूजा, कल होगा अन्नकूट, काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा को लगेगा 56 भोग…
वाराणसी : कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर मनाए जाने वाले अन्नकूट पर्व का विधान इस वर्ष 2 नवंबर को होगा, जब काशी के प्रमुख मंदिरों में भगवान को छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर, अन्नपूर्णा मंदिर और मछोदरी स्थित स्वामी नारायण मंदिर इस पर्व के मुख्य केंद्र होंगे, जहां विशेष झांकी सजाई जाएगी। इस बार दीपावली के अगले दिन अमावस्या होने से अन्नकूट का पर्व एक दिन विलंब से मनाया जाएगा। काशी विश्वनाथ और अन्नपूर्णा मंदिर में सजाई जानें वाली अन्नकूट की झांकी विश्वविख्यात है, जहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है। काशी विश्वनाथ मंदिर में लड्डुओं से निर्मित शिवालय आकर्षण का केंद्र रहेगा। इस सांचे का निर्माण पांच दशक पूर्व बीएचयू के दृश्य कला संकाय के रीडर पं. जयशंकर मिश्र नें मंदिर के तत्कालीन महंत पं. रामशंकर त्रिपाठी के विशेष आग्रह पर किया था। गोवर्धन पूजा समिति के ओर से शुक्रवार को शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।