अंकुर कुमार पाण्डेय ब्यूरो चीफ
सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी में मुफ्त सोलर योजना के लिए सक्रिय वेंडर्स का अभियान तेज, 70,000 से अधिक उपभोक्ता होंगे लाभान्वित, दिए गये टारगेट
वाराणसी। जनपद में 7 से 16 अक्टूबर 2024 तक पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत 21,385 लीड्स के साथ सभी सक्रिय वेंडर्स को सोलर रूफटॉप स्थापना के लिए चिन्हित उपभोक्ताओं तक पहुंचने का लक्ष्य दिया गया था। सभी विभागाध्यक्षों की सूची और उनके संपर्क नंबर संबंधित समूह में साझा किए गए हैं। इस योजना में 25,000 से अधिक सेवारत और 25,000 सेवानिवृत्त स्टाफ सहित कुल 70,000 से अधिक उपभोक्ताओं को शामिल किया गया है।शासन के ओर से प्रत्येक वेंडर को इस दीपावली से लेकर छठ पूजा (सूर्य उपासना) तक कम से कम 500 चिन्हित उपभोक्ताओं से संपर्क कर योजना के बारे में जानकारी देने और सोलर रूफटॉप स्थापना के कार्य को उनके घरों पर आरंभ या पूरा करने का आग्रह किया गया है। इस योजना के माध्यम से सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का उद्देश्य है कि यह सभी के लिए पर्यावरण हितैषी और किफायती ऊर्जा विकल्प बन सके। वेंडर्स को प्रोत्साहित किया गया है कि वे मिलकर प्रयास करें ताकि वाराणसी में यह अभियान सफलतापूर्वक पूरा हो और उपभोक्ताओं को बिना किसी रुकावट के निःशुल्क सौर ऊर्जा की सुविधा मिले।