सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कोटासर श्री करणी गौशाला में दिपावली के पावन पर्व पर भामाशाहों के द्वारा मीठी लापसी का सामूहिक विशाल भंडारा का कर गौवंश को भोग लगाया सामूहिक विशाल भंडारे में
दुलचासर मुधङा परिवार से रामरतन मुधङा,सुशील कुमार मुधङा,श्याम सुंदर सुथार,मालचंद ओझा,प्रहलाद सुथार,गंगा शहर के राजेंद्र कुमार जोशी,ओमप्रकाश जोशी,दिनेश कुमार लुणावत,दुसरणा के पेमाराम गोदारा,राम सुथार कुचोर,श्री डूंगरगढ़ से शिवरतन सोमानी,रोहित कुमार झालरिया आदि भामाशाहो ने सहयोग कर मीठी लापसी का सामूहिक भंडारा का लगाया भोग। इसी प्रकार गुड़ सेवा में रामलाल सुथार बेनिसर,भागीरथ ओझा,सुखराम सुथार,श्री राम सुथार,बद्री प्रसाद, हरीसिंह, मनोहर सिंह दुलचासर ,घनश्याम मोदी सूडसर,अजय कुमार जयसवाल मुंबई आदि भामाशाहों द्वारा गौ सेवा गौवंश को गुड़ खिलाया। गौशाला कमेटी के माला राम सारण,किशोर सिंह,हरि सिंह,ओम सिंह,मोहन सिंह मूलाराम माल सिंह,मदनलाल जोशी सहित ग्राम वासियों एवं गौशाला कमेटी के द्वारा गौशाला पधारे समस्त भामाशाहों को दुपट्टा पहनाया व भामाशाह प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मान करते हुए दिवाली के पावन पर्व पर गौशाला में पधाकर गौसेवा करने पर गौशाला कमेटी ने आभार जताया।