न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
बोर्ड परीक्षा के पहले पेपर में एक छात्र ने दी परीक्षा, निगरानी टीमें तैनात l
धौलपुर । धौलपुर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं 29 फरवरी से शुरू हो गई है। लेकिन जिले में शुक्रवार को पहला पेपर आयोजित किया गया है। जिसमें 12वीं में केवल एक छात्रा ने पूरे जिले में परीक्षा दी। पहला पेपर शुक्रवार को पब्लिक एडमिनिस्टेशन का था। जो शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराना में केवल एक परीक्षार्थी था। दो परीक्षार्थियों ने पेपर देने से मना कर दिया था। उनका कहना था कि उन्होंने इस विषय का चयन नहीं किया है। विद्यालय की ओर से गलत विषय चुन दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से इस बार बोर्ड परीक्षाओं की गोपनियता और पेपर आउट होने जैसी घटनाओं के मद्देनजर इस वर्ष सरकार और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा को लेकर इस बार सरकार पूरी सख्ती बनाएं हुए है। केन्द्र पर भी कड़े इंतजाम किए गए है। इस बार प्रश्नपत्रो को शील्ड में पैक किया गया है। जो परीक्षा के निर्धारित समय 8.30 बजे थाने से परीक्षा केंद्र पहुंचे। थाना से परीक्षा केन्द्र तक प्रश्नपत्र के पहुंचने तक प्रशासनिक प्रतिनिधि, केन्द्राध्यक्ष के साथ रहे। जिसकी प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने कड़ी निगरानी भी रखी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पप्पू सिंह सिकरवार ने बताया कि शुक्रवार को केवल एक छात्रा ही परीक्षा में शामिल हुई थी। कड़ी सुरक्षा में परीक्षा आयोजित कराई जा रही है।