न्यूज़ रिपोर्टर सचिन तिवारी
जनपद – धौलपुर
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दिलाई मतदान की शपथ
धौलपुर । जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीनिधि बी टी के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से महिला बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्मिकों की बीलपुर, जाटौली एवं शहर में बैठक आयोजित की गई तथा मतदान की शपथ दिलाई गई। इस सम्बंध में जिला कोऑर्डिनेटर स्वीप एवं विभाग के उपनिदेशक भूपेश गर्ग ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम का मतदान प्रतिशत बढाने में अहम योगदान है और चूंकि आंगनबाड़ी कार्मिक ग्राम स्तर तक काम करने वाली महत्वपूर्ण इकाई है अतः सभी से इन बैठकों में कार्य योजना अनुरूप गृह सम्पर्क के दौरान मतदाता जागरूकता करने की भी अपील की गई। उन्होंने कहा कि मतदान की लोकतंत्र में अहमियत है। अतः सभी महिला पुरुष आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी सहभागिता निभाएं। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक प्रभा झा, निर्मला सिंह, इंदु सक्सेना तथा सभी आंगनबाड़ी कार्मिक उपस्थित रहीं