Advertisement

• एक नज़र प्रदेश के खास खबरों पर।

• एक नज़र प्रदेश के खास खबरों पर।

➡गोरखपुर : गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे पूजा-अर्चना और गौ सेवा,सीएम योगी आदित्यनाथ लगा सकते हैं जनता दर्शन कार्यक्रम,एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम योगी,गोरखनाथ मंदिर में किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन।

➡लखनऊ : घर के बाहर रखे दीये से लगी आग,राधे एजेंसी के पास लगी आग,स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू,डंबा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर का मामला।

➡लखनऊ : पिकनिक स्पॉट रोड पर हुआ हादसा,बाइक सवार 2 युवक गंभीर रूप से घायल,तेज रफ्तार बाइक सवार टक्कर मारकर फरार,परिवार वालो ने दोनों घायलों को पहुंचाया अस्पताल,एक घायल की हालत नाजुक,अस्पताल में इलाज जारी,इंदिरा नगर के खुर्रम नगर चौकी के पास का मामला।

➡अमेठी : अमेठी में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी भीषण आग,लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख,दमकल विभाग की टीम ने आग पर पाया काबू,शॉर्ट सर्किट के चलते शोरूम में लगी भीषण आग ,मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के इसौली मोड़ की घटना।

➡हरदोई : दो गुटों के बीच जमकर मारपीट,दोनों गुटों के लोग हुए घायल,महिला समेत कई लोग घायल,पीड़ितों ने कोतवाली में दी तहरीर,शाहाबाद के फिरोजपुर खुर्द का मामला।

➡अमेठी : अमेठी में सांड के हमले से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत,सुबह के समय सांड के हमले से राहगीर हुए थे चोटिल,सड़कों पर आने जाने वालों पर हमला कर रहा था सांड,अमेठी के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ का मामला।

➡कानपुर : जवाहर नगर इलाके में लगी भीषण आग,मौके पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौजूद,आग काबू करने के प्रयास में जुटा दमकल विभाग।

➡कौशाम्बी : पटाखा छुड़ाते समय अधेड़ की दर्दनाक मौत,पटाखा जलाकर फेंकने के बाद दोबारा देखने गया था,हादसे के बाद घटनास्थल पर जमा हुई लोगों की भीड़,डेड बॉडी को जिला अस्पताल से लेकर भागे परिजन,मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेंवा गांव का मामला।

➡मऊ : पत्रकार के घर दबंग प्रधान,गुर्गों ने जानलेवा हमला किया,दरवाजे पर पटाखे फोड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने पीटा,हमले में पत्रकार सहित परिवार जनों को आई चोटें,मऊ के मुस्कुरा गांव कोयीरियापार की घटना।

➡कानपुर : सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मंदिर में की पूजा अर्चना,नसीम सोलंकी ने वनखंडेश्वर मंदिर में की पूजा अर्चना,दीपावली पर मंदिर में शिवलिंग के पास जलाएं दीपक,मंदिर में जलाभिषेक के बाद शिवलिंग छूकर की प्रार्थना,पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं नसीम सोलंकी

➡बलिया : दुकान बंद कर जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली,मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को CHC पहुंचाया,इलाज चल रहा युवक की हालत खतरे से बाहर- ASP,बलिया के बैरिया के रानीगंज बाजार का पूरा मामला।

➡आगरा : कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग,पटाखे की चिंगारी से आग लगने की आशंका,आग लगने से लाखों रुपए का हुआ नुकसान,दमकल विभाग की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी,आगरा के हरिपर्वत थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ : लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग,देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप,फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया,नाका थाना क्षेत्र के ऐशबाग का मामला।

➡लखनऊ : कोनेश्वर चौराहा के पास सास एनक्लेव में लगी आग,आग ने देखते ही देखते लिया विकराल रूप,सूचना पर पहुंची 4 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू ,चौक थाना क्षेत्र की कोनेश्वर चौकी का मामला।

➡लखनऊ : निर्माणाधीन नाले में गिरे बाइक सवार 3 युवक,बाइक सहित नाले में जा गिरे तीनों युवक,बाइक सवार युवक के आईं गंभीर चोटे ,1 व्यक्ति के आंख के ऊपर घुसी सरिया ,पुलिस ने ग्राइंडर से सरिया को कटवाया ,व्यक्ति को अस्पताल भर्ती कराया गया,1 व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही ,मड़ियांव थानाक्षेत्र के घैला चौकी का मामला।

➡हरदोई : दीपावली की रात में हाईवे पर हुआ हंगामा,बीच सड़क पर भिड़े 2 परिवार के लोग ,दोनों गुटों की महिला, पुरुष जमकर लड़े,ईंट-पत्थर चलने से मची अफरा-तफरी,सड़क पर गश खाकर गिरी 1 महिला,दोनों परिवारों की लड़ाई में कई घायल ,शाहाबाद कस्बे के अल्लाहपुर का मामला।

➡अलीगढ़ : बुलेट सवार ने बुजुर्ग को मारी जोरदार टक्कर,हादसे में बुजुर्ग की मौके पर हुई दर्दनाक मौत,परिजनों ने रोड जामकर किया जमकर हंगामा,आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग,जाम लगाने की सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस, पुलिस ने लोगों को समझाकर खुलवाया जाम, मृतक के परिजन मुआवजे की कर रहे मांग, थाना सासनी गेट के सराय बीवी की घटना।

➡लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती का मामला, नियुक्ति की मांग को लेकर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों का आंदोलन , अभ्यर्थियों ने ईको गार्डेन में दीप जलाकर मनाई दीपावली, 4 वर्षों से धरना स्थल ईको गार्डन में ही दीपावली, होली मनाई, लखनऊ इको गार्डन धरना स्थल में मनाई गई दीपावली।

➡बरेली : बरेली में दबंगों ने होटल मालिक पर किया हमला,होटल में खाना खाने के बाद दबंगों ने किया हमला, दबंगों ने होटल मालिक दंपति की जमकर पिटाई की, होटल मालिक दंपति को सीएचसी में कराया गया भर्ती, घटना के बाद आरोपी दबंग मौके से हुए फरार, मीरगंज थाना क्षेत्र के कुलछा खुर्द गांव की घटना।

➡हापुड़ : हापुड़ में दबंगों ने एक परिवार पर बोला हमला,घर में घुसकर दबंगों ने परिवार को बुरी तरह पीटा , धारदार हथियारों,लाठी-डंडों से परिवार पर जानलेवा हमला, हमले के दौरान 3 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती,पुलिस मौके पर पहुंकर जांच पड़ताल करने में जुटी, नगर कोतवाली के मोती कॉलोनी का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा : सोसाइटी फ्लैट के 17वें फ्लोर पर लगी भीषण आग, आग में झुलस कर घर के पालतू कुत्ते की हुई मौत ,आग ने 18वें और 19वें फ्लोर को भी चपेट में लिया , घर में रखा सारा सामान जलकर राख में हुआ तब्दील , दमकल की गाड़ियों ने भीषण आग पर पाया काबू , बिसरख क्षेत्र के इको विलेज वन सोसाइटी की घटना।

➡औरैया : औरैया में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 लोगों की हत्या, अजीतमल में एक युवक की चाकू मारकर हत्या की गई, सदर कोतवाली क्षेत्र के नरोत्तमपुर में गोली मारकर हत्या, जुआ खेलने को लेकर कहासुनी में मारी गई गोली, मौत, अजीतमल कोतवाली क्षेत्र,औरैया कोतवाली क्षेत्र में हत्या।

➡रायबरेली : दीपावली के दिन अज्ञात कारणों से घर में लगी आग , आग लगने के समय घर के अंदर कोई नहीं था मौजूद, रिस्तेदार के यहां गया हुआ था डॉक्टर दंपति का परिवार , दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर पाया काबू,आग लगने से दो कमरों में रखा सामान जलकर खाक, शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर का मामला।

➡दिल्ली : दिल्ली में बैन के बाद भी जमकर आतिशबाजी, आतिशबाजी से दिल्ली की हवा बेहद ही खराब, दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के करीब, दिल्ली के कई इलाकों में AQI बेहद ही खराब, दिल्ली के अलीपुर में AQI 350 दर्ज किया गया,दिल्ली के आनंद विहार में AQI 395 दर्ज किया, दिल्ली के बवाना में AQI 388 दर्ज किया गया, IGI एयरपोर्ट में AQI 375, ITO में AQI 331 दर्ज

➡नोएडा : पुलिस ने ड्रग्स के तौर पर लिए जाने वाले इंजेक्शन पकड़े , मेफ्टरमाइन सल्फेट नाम के प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद , ऑनलाइन नकली इंजेक्शन बेचा करता था आरोपी, 94 ड्रग्स के नकली इंजेक्शन पुलिस ने किए बरामद , एक इंजेक्शन को 2000 रुपये में बेचता था आरोपी, गिरफ्तार आरोपी से काफी लोगों का डाटा मिला, ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी पुलिस , थाना फेज 3 पुलिस ने करी अरेस्टिंग बरामदगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!