सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा राजस्थान
अब्दुल सलाम रंगरेज
रोशनी में नहाया भीलवाड़ा शहर-खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
पटाखा बाजार का निरीक्षण करते जिला कलेक्टर नमित मेहता
भीलवाड़ा शहर में पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही भीलवाड़ा शहर के बाजार भी अब खूबसूरत रोशनी से सज गए हैं। यह आकर्षक लाइटिंग धनतेरस से लेकर दीवाली तक रहेगी।
वहीं जिले, के मांडलगढ़, बीगोद काछोला ,बिजोलिया, आसींद, गुलाबपुरा में भी दीपावली के अवसर पर बाजारों में विद्युत सजावट की गई है और बाजार सजाए गए हैं।
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर नमित मेहता ने भी पटाखा बाजार का निरीक्षण किया। और वहां की व्यवस्थाएं देखी।
दीवाली पर्व के स्वागत के लिए भीलवाड़ा शहरवासी पूरी तरह से तैयार हैं। शहर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। भीलवाड़ा शहर के प्रमुख बाजार नेताजी सुभाष मार्केट, गोल प्याऊ चौराहा, बालाजी मार्केट, मशीनरी मार्केट, सूचना केंद्र चौराहा सहित छोटे-बड़े मार्केट रोशनी से सजे हुए हैं। इसके साथ ही कई प्राइवेट और गवर्मेंट बिल्डिंग पर भी आकर्षक रोशनी की गई है।
धनतेरस पर्व से रोशनी पर्व की शुरुआत मानी जाती है। बाजार में कई स्थानों पर लाइटिंग और डेकोरेशन में देश प्रेम की झलक भी नजर आ रही है। नेताजी सुभाष मार्केट में तिरंगे के रंगों में टेंट और लाइटिंग की गई है। दीपावली पर शहर में और ज्यादा आकर्षक लाइटिंग और साज-सज्जा की गई है।