सत्यार्थ न्यूज ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सुसनेर,सोयत कला
श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य फूल माली समाज के द्वारा किया जा रहा है
सुसनेर नगर में फूल माली समाज के द्वारा श्री राम मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य कराया जा रहा है यहां मंदिर नगर के इतवारिया बाजार के मुख्य बाजार में स्थित है यह मंदिर निर्माण कार्य संपूर्ण तरीके से इंजीनियर के मार्गदर्शक से निर्माण कार्य कराया जा रहा है भविष्य को देखते हुए आने वाली पीढ़ी को सनातन संस्कृति की सीख के रूप में उबर के सामने आएगी एवं प्रेरणा के रूप में देखने को मिलेगी यह कार्य राजस्थान के शिव सैनी आर्टिकल्स बारा झालावाड़ रोड कमल मंडा के द्वारा भंवरलाल सैनी ओम प्रकाश सैनी के द्वारा लगभग 600 से 700 वर्ग फीट में पत्थर से निर्माण कार्य किया जा रहा है इस मंदिर निर्माण में सीकर ऊंचाई लगभग 35 से 40 फिट ऊपर रहेगा और इस में पूरी रूपरेखा एवं जवाबदारी से फूल माली समाज के अध्यक्ष रामेश्वर जी विट्ठल व समिति की देखरेख एवं उपस्थिती में यहां भव्य व दिव्य निर्माण कार्य कराया जा रहा है इस मंदिर निर्माण में सुसनेर नगर के समस्त फूल माली समाज ने अपने-अपने स्वेच्छा से प्रत्येक घर से मंदिर निर्माण कार्य हेतु सहयोग राशि रसीद काट कर दान दिया एवं धर्म का लाभ लिया