रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात सत्यार्थ न्यूज
खुस खबरी उधना से चलेंगी 3 अमृत भारत ट्रेनें

यूपी-बिहार के लिए चलने वाली ताप्ती गंगा जैसी ट्रेनो पर दबाव कम होगा
ताप्ती गंगा जैसी ट्रेनो पर प्रवासियो का दबाव ज्यादा, इसलिए उधना स्टेशन को मिलीं 3 ट्रेनें अमृत भारत ट्रेन को आम यात्रियों को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इसमे यात्री कम किराये मे उन्नत सुविधाओ वाली ट्रेन से सफर कर सकेंगे। देशभर मे चयनित 26 रूट में उधना को प्रमुखता दी गई है। उधना को तीन अमृत भारत ट्रेनें दी गई हैं। दरअसल सूरत से बड़ी संख्या मे यूपी और बिहार के प्रवासी आवागमन करते हैं। सीजन में तो इतनी भीड होती है कि रेलवे को क्राउड मैनेजमेंट करना पड़ता है। उधना से छपरा और भागलपुर जान वाली ताप्ती गंगा मे भारी भीड़ होती है। अन्य ट्रेने भी फुल हो जाती हैं। ऐस में अमृत भारत ट्रेने उधना से भागलपुर, बरौनी रूट पर प्रयागराज छिक्की, वाराणसी के रास्ते चलेंगी। इस ताप्ती गंगा जैसी ट्रेनो पर दबाव कम होगा। इसके अलावा सूरत से पुरी की की ट्रेनो में भी भारी भीड होती है। प्रवासियो की भीड़ और मांग को देखते हुए उधना को तीन ट्रेने दी गई

















Leave a Reply