रिपोर्टर:-अजय कुमार रजक
जिला:-गिरिडीह
अनुमंडल:-डुमरी
पुलिस ने अवैध कोयला लदे दो ट्रकों को पकड़ा
डुमरी:अवैध कोयला का परिवहन का रोकथाम हेतु
एसपी के निर्देशानुसार चलाये जा रहे जांच के दौरान
एक मार्च की रात्रि जीटी रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के समीप कोयला लदा 2 ट्रक क्रमशः ट्रक संख्या बीआर
04जीए 5466 और ट्रक संख्या डब्लुबी 37ई 2870 को डुमरी थाना के द्वारा पकड़ा गया।उक्त दोनों ट्रको के चालक द्वारा ट्रक में लोड कोयला से संबंधित जो कागजात उपलब्ध कराया गया।उसे जिला खनन कार्यालय गिरिडीह से विधिवत जांच कराया गया।जांच के क्रम में कागजात को फर्जी पाया गया।इस संबंध में खान निरीक्षक के द्वारा अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिये गये आवेदन पर दोनों ट्रकों
के चालक,सह-चालक,मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी।इस दौरान गिरफ्तार ट्रक संख्या बीआर 04जीए 5466 के चालक अमरजीत सिंह (30) पिता सुभाष सिंह ग्राम ठड़वाडीह हाथा जिला कुशीनगर (यूपी) व सहचालक दीपक कुमार 21) पिता अशोक कुमार ग्राम ठड़वाडीह, थाना हाथा, जिला कुशीनगर
एवं ट्रक संख्या डब्लुबी 37ई 2870 के चालक पंकज कुमार (23) पिता लाटो यादव ग्राम संसारपुर थाना गिदौर जिला जमुई व सहचालक दीपक कुमार (20) पिता सुनील यादव ग्राम संसारपुर, थाना गिदौर जिला जमुई (बिहार) को जेल भेज दिया गया।पहले ट्रक में
30 टन और दूसरे ट्रक में 28 टन स्टीम कोयला लोड है।