सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की बेटी महिमा दुगड़ ने अपने दूसरे प्रयास में ही राजस्थान न्यायिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की प्रथम महिला जज बनने का गौरव हासिल किया है। महिमा के अथक परिश्रम और विधिवत अध्ययन के बाद सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट बनने पर घर में खुशियों का माहौल है। महिमा की इस सफलता के लिए श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष श्रीमती अंजू पारख ने महिमा के घर पहुंच कस्बे व जैन समाज की प्रथम महिला जज बनने पर महिमा दुगड़ का पष्प गुच्छ देकर केक कटाते हुए महिमा को मिठाई खिलाई तथा इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि महिमा क्षेत्र की अन्य युवतियों के लिये एक उदाहरण है जो अपनी मेहनत से सफलता के सर्वोच्च मुकाम तक पहुंची है। पारख ने महिमा को जैन समाज का गौरव बताते हुए शुभकानाएं दी।