सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
कोटासर श्री करणी गौशाला के भामाशाह गुवाहाटी प्रवासी गणेशमल राठी श्रीडूंगरगढ़ निवासी ने गोवंश को एक कढाई मीठी लापसी भंडारे का पावन भोग लगाकर अपना जन्म दिवस मनाया गौशाला कमेटी ने भामाशाह गणेशमल राठी को जन्म दिवस की बधाइयां देते हुए दीर्घायु की मंगल कामना करते हुए एंव गौ सेवा कर जन्म दिवस मनाने पर आभार जताया गौशाला कमेटी ने बताया राठी परिवार के द्वारा प्रत्येक पर्व पर गौ सेवा की जाती है गोपालक परिवार के प्रेम भाई देवासी के परिवार ने भंडारा वितरण में सहयोग प्रदान किया