सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.संपत्ति विवाद में धोखाधड़ी कर दुकानें हड़पने का आरोप छः के खिलाफ मामला दर्ज।
संपत्ति विवाद के चलते कस्बे में आड़सर बास निवासी 76 वर्षीय विजयराज पुत्र बरड़िया ने अपने परिजन चैनरूप पुत्र मोतीलाल बरड़िया, उसकी पत्नी संतोष देवी, बेटी जतन (गंगाशहर), संजूदेवी मोदी, भागीरथ और बजरंगलाल मोदी पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। विजयराज ने बताया कि 1919 में उनके दादा हजारीमल और चैनरूप के पड़दादा धर्मचंद के बीच संपत्ति का बंटवारा हुआ था। उत्तरी दुकान हजारीमल के हिस्से में आई, जबकि दक्षिणी दुकान धर्मचंद ने बेच दी। हालांकि, दस्तावेज़ में उत्तरी दुकान का भी उल्लेख कर दिया गया। यह दुकान 100 साल से विजयराज के कब्जे में है, जिसे खाली करवाने के लिए उन्होंने कोर्ट में वाद भी दायर किया था। आरोप है कि जून 2024 में चैनरूप ने यह दुकान फर्जी तरीके से अपनी बेटी जतन के नाम गिफ्टडीड कर दी और फिर अगस्त 2024 में जतन ने इसे देवी को बेच दिया। विजयराज ने पुलिस से सर्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल को सौंप दी है।
2.1000 रुपए खुले को लेकर विवाद में वृद्धा बेटे पोते के साथ मारपीट मामला दर्ज।
क्षेत्र के गांव सुरजनसर में 70 वर्षीय हेमीदेवी और उसके बेटे-पोते पर मामूली विवाद के चलते चार भाइयों ने हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। हेमीदेवी ने पुलिस को बताया बिरजुराम पुत्र श्रवणराम मेघवाल व उसके भाई महेन्द्र, भंवरलाल, कालूराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि 25 अक्टूबर की रात को बिरजुराम उसके घर के आगे बनी दुकान पर आया और 1000 रूपए खुले करने की बात कही। पीड़िता के पोते शिवरतन ने खुले कर देने की बात कही तो आरोपी अपने घर चला गया। आरोपी थोड़ी देर बाद वापस लौटा और शिवरतन के खुले देने से मना करने पर गाली गलौच करने लगा। पीड़िता के बेटे राजूराम ने गाली गलौच करने से मना किया तो आरोपी ने उसका गला पकड़ लिया। उसका पोता बीच बचाव करने लगा तो आरोपी उससे भी मारपीट की। तभी उसके तीन भाई आ गए ओर चारों ने बेटे व पोते के साथ मारपीट की उनके कपड़े फाड़ दिए और खून निकाल दिया। जब वृद्धा बाहर आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट करते हुए उसके गले में पहने सोने के सात फुलड़े तोड़ कर लग गए व जान से मारने की धमकी दी। मौके पर गांव के अनेक लोग एकत्र हो गए और दकालने पर आरोपी चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल हरीराम को जांच दी है।