सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति द्वारा धरना लगातार 12 वें दिन भी जारी रहा आज सेंकड़ों की संख्या में नागरिकों ने धरने पर अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई। हमेशा की तरह आज भी मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा गया। समिति का कहना है की भामाशाह व प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करें। आमजन का आक्रोश देखते हुए समिति ने निर्णय लिया है की (एमओयू) के अनुसार ट्रॉमा निर्माण कार्य शुरु नही होने तक धरना अनिश्चितकालीन जारी रहेगा। आज धरने पर हरिप्रसाद सिखवाल, प्रकाश गांधी, चुन्नीलाल टाडा, राजेंद्र स्वामी, मुकेश ज्याणी, रामकिशन गावड़िया, अयूब तंवर, आशीष जाड़ीवाल, जावेद बेहलीम, अबू साहिल बूटा, भंवरलाल प्रजापत, धर्माराम कुकणा सहित अनेक नागरिक धरने में शामिल हुए।