सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सुसनेर सोयत कला
पुष्पद अकैडमी स्कूल सुसनेर में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया
बच्चों की विद्यालय में नियमितता, अच्छे संस्कार, शिक्षकों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना सिखाया
*सुसनेर नगर में पुष्पद अकैडमी स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें अकादमी के बच्चों ने नाटक ड्रामा के माध्यम से बाल विवाह ,बच्चों में शैक्षणिक संस्कार, जीवन में अनुशासन आदि ड्रामा नाटक के माध्यम से बहुत ही सुंदर प्रस्तुतिया दी गई साथ ही विद्यालय स्टाफ द्वारा मीटिंग मैं पेरेंट्स को अपने बच्चों में शिक्षा के प्रति किस प्रकार जागरूक करना चाहिए उनकी दैनिक दिनचर्या का पेरेंट्स को ध्यान देना चाहिए बच्चों की विद्यालय में नियमितता, अच्छे संस्कार, शिक्षकों द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना तथा डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन पर प्रकाश डाला गया उनके द्वारा बाल्यावस्था में किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया असफलता में ही सफलता का राज छुपा होता है इस सिद्धांत को लेकर आने वाले समय में भारत के मिसाइल मैन बने वह एक अच्छे राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने अपने जीवन काल में अच्छे सराहनी कार्य करके भारत को बड़ी-बड़ी उपलब्धियां प्रदान की कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती का पूजन अर्चन संस्था के संरक्षक श्री गोरीलाल जी पुष्पद , संचालक श्री प्रेमचंद पुष्पद प्रिंसिपल श्रीमती रेखा पुष्पद के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक पायल पुष्पद ,रंजना पुष्पद ने किया कार्यक्रम उद्बोधन सहायक शिक्षक श्री घनश्याम पुष्पद , श्री
राजपाल सिंह कावल , श्री चेतन गिरी ,योगिता स्वर्णकार, भावना कानुडिया, शिवानी भावसार ,रानू चौहान ,ज्योति पुष्पद , समस्त पेरेंट्स आदि की उपस्थिति में गरिमामय पेरेंट्स मीटिंग का आयोजन हुआ अंत में कार्यक्रम का आभार प्रिंसिपल श्रीमती रेखा पुष्पद ने माना*