सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
स्कूली बच्चों का शैक्षणिक दल भ्रमण करने के लिए आज रवाना हुआ। क्षेत्र के गांव लखासर के सरस्वती विद्या आश्रम के विधार्थी-अध्यापकों का शैक्षणिक भ्रमण दल मारवाड़ मेवाड़ की ओर आज रवाना हुआ,युवाओं के आदर्श रेवन्तराम खिलेरी ने शैक्षणिक भ्रमण की उपयोगिता व उद्देश्य पर अपने विचार साझा करते हुए दल के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, संस्था के निदेशक नारायणराम चाहर ने बताया कि सरस्वती विद्या आश्रम लखासर परीक्षा परिणाम में हमेशा अग्रणी रहता है और हमारा ध्येय है कि विद्यार्थि अच्छी शिक्षा के साथ हर सहशैक्षणिक गतिविधि में भाग ले ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो ऐसी सोच के साथ हम काम करने की निष्ठा रखते हैं,इस दौरान धन्नैसिंह तंवर, महेंद्र स्वामी रमेश प्रजापत, पेमाराम भुकर, सुमन रानी, हनुमान नाई आदि उपस्थित रहे।