सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गांव कोटासर में स्थित श्री करणी गो सेवा समिति गौशाला में आज सफला एकादशी के पुनीत अवसर पर दिल्ली प्रवासी गोपाल महिया दुलचासर ने एक कड़ाई मीठी लापसी भंडारा गौ माताओं को समर्पित किया। चेन्नई प्रवासी रामेश्वर लाल गोवर्धन राम छड़िया सुथार कुचोर अगुणी के द्वारा एक ट्रॉली 41मण मूंगफली चारा दान किया गया। कुचोर अगुणी हाल बीकानेर निवासी रामस्वरूप खीचड़ ने 11000 रुपये की राशि गौसेवा में समर्पित की। सूडसर विद्यालय से रिटायर्ड पीटीआई जनार्दन शर्मा ने गौवंश के लिए गुड़ सेवा समर्पित की। दुलचासर के हीराराम छरंग ने गौवंश को गुड़ खिलाकर गौसेवा की। गौशाला कमेटी ने एकादशी के पर्व पर गौसेवा करने वाले सभी दानदाताओं के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना करते हुए आभार जताया।