सुरज मंडावी कांकेर सदस्यता अभियान संकल्प को लेकर विधायक आशाराम नेताम जामगांव साप्ताहिक बाजार में पहुंचे
कांकेर भाजपा के सदस्यता अभियान संकल्प को लेकर- विधायक आशाराम नेताम कांकेर विधानसभा क्षेत्र के एवं भाजपा मंडल नरहरपुर के अंतर्गत जामगांव सप्ताहिक बाजार में पहुंचकर भाजपा के संकल्प सदस्यता अभियान लक्ष्य को पूरा करने मैं जी जान लगा दिये है गाँव वालों एवं बाजार में पहुंचे ग्रामीणों ने विधायक को अपने बीच पाकर खुशी से झुम उठे एवं आत्मीयता से स्वागत किया विधायक आसाराम नेताम ने सेकडो लोगो को भाजपा की सदस्यता दिलवाई
विधायक ने कहा कि भारत को विकसित भारत बनाने के लिए आप सभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ मज़बूत करेंगे नेताम ने कहा की आज देश एक नई ऊँचाइयों को छु रहा है तथा छत्तीसगढ़ में भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ में सुशासन के लिए काम कर रही है और हम सभी को भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर भाजपा संगठन को मज़बूत बनाना है इस अवसर पर उतम उपाध्य गौरव नेताम गौरव शास्त्री ,सरस उपाध्य मंडल महामंत्री संतोष भास्कर विधायक मिडिया प्रभारी अशोक जैन, सुरज मंडावी सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे