सत्यार्थ न्यूज़ ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली
सुसनेर ,सोयत कला
मनासा गांव का पहला युवा बना अग्निवीर
आतिशबाजी के साथ स्वागत कर गांव में जुलूस निकाल कर जगह जगह गांव वालों ने स्वागत कर फुल माला व साफे बांधेकिया
*सुसनेर नगर के समीप मां सती की नगरी ग्राम मनासा के होनहार युवा इच्छाधारी (इशू मंडोदिया) पिता सिद्धनाथ भिलाला का अग्रणवीर (आर्मी) में सिलेक्शन हुआ वह अपनी ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहा है, इसी क्रम में गांव के युवाओं द्वारा उसका ढोल ओर आतिशबाजी के साथ स्वागत कर गांव में जुलूस निकाल कर जगह जगह गांव वालों ने स्वागत कर हार माला व साफे बांधे गांव वालों में अलग ही उत्साह का माहौल देखने को मिला वहीं इशू के द्वारा बताया गया कि वह अपने गांव व आसपास के कम से कम 10 युवाओं को ओर अपने साथ देश सेवा के लिए प्रेरित करेंगे,
वहीं गांव वालों के द्वारा इच्छाधारी का धन्यवाद किया गया कि उसने गांव का नाम रोशन किया*