Advertisement

सूरत: सोसाइटी में पार्किंग को लेकर छिड़ा बवाल, चले लाठी-डंडे, एक की मौत

रिपोर्टर रजनीश पाण्डेय सूरत गुजरात सत्यार्थ न्यूज

सूरत: सोसाइटी में पार्किंग को लेकर छिड़ा बवाल, चले लाठी-डंडे, एक की मौत

सूरत की एक सोसाइटी में पार्किंग को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि बात मार पिटाई तक आ गई. एक परिवार के लोगों ने दूसरे परिवार को दो भाइयों पर हमला कर दिया जिसके बाद एक भाई की मौत हो गई.

गुजरात के सूरत शहर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक शख्स की मौत हो गई है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन शुरू की है. सोसायटी में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में मारपीट के वीडियो भी सामने आए हैं जिसमें लोग आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

मारपीट की यह तस्वीर सूरत शहर के गोडादरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लक्ष्मी पार्क रो हाउस सोसाइटी की है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सोसायटी की गली में एक कार खड़ी हुई है और उसके आसपास बाइक पार्क है और लोग इसी गली में एक दूसरे के साथ मारपीट करते आ रहे हैं. किसी के हाथ में डंडा है तो किसी के हाथ में क्रिकेट खेलने वाला बैट है, सब एक दूसरे के ऊपर प्रहार कर रहे हैं.

मारपीट के दो अलग-अलग एंगल के वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में कैद किए हैं जिसके जरिए इस पूरी वारदात को देखा जा सकता है. गोड़ादरा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाली लक्ष्मी पार्क सोसाइटी में रहने वाले डॉक्टर राकेश बाबू भाई मकवाना बुधवार को करीबन 8:30 बजे के समय अपने घर में बैठे थे तभी बाहर हॉर्न की आवाज सुनकर वह बाहर निकले थे. उनके बड़े भाई गणपति मकवाना की बाइक रोड पर पार्क होने के कारण कार लेकर जा रहे उसी सोसाइटी में रहने वाले वल्लभ कवाड नामक शख्स के साथ उनकी बहस शुरू हो गई थी.
इस बीच गणपति भाई मकवाना ने अपनी बाइक को रास्ते से हटा लिया था बावजूद इसके कार लेकर गुजर रहे बल्लभ कवाड़ और उसके संबंधी धीरू वीरा, किशन धीरू, अश्विन कवाड़, प्रवीण वीरा, जयेश कबाड़, जय प्रवीण कबाड़ और नरेंद्र हडिया डंडे और क्रिकेट बैट लेकर आए और दोनों भाइयों के ऊपर प्रहार करना शुरू कर दिए. दोनों भाइयों को इस मारपीट में काफी चोटें आई थी जिसके बाद इसी गली में रहने वाले अन्य लोगों ने बीच बचाव करवाया था.

बावजूद इसके कबाड़ परिवार के लोग उनके घर के सामने खड़े होकर हंगामा करते रहे थे और धमकी देते रहे थे. इस बीच मारपीट में चोटिल हुए गणपति मकवाना के छाती में दर्द शुरू हो गय और वह घर में गिर गए थे. इसके बाद उनके परिवार वाले उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर गए थे जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

इस मामले में गोड़ादरा पुलिस थाना को जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया. सूरत पुलिस के एसीपी वीरभद्र सिंह जाडेजा ने बताया इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. यह झगड़ा गली में पार्क मोटरसाइकिल को लेकर हुआ था. मोटरसाइकिल के मालिक और कार चालक के बीच हुए झग मोटर साइकिल के मालिक गणपति मकवाना का मौत हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!