सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:* *लद्दाख में पीछे हटने लगीं भारत-चीन की सेनाएं; टाटा की वसीयत में पेटडॉग का नाम; ज्ञानवापी के पूरे परिसर का सर्वे नहीं होगा*
*इजराइल ने 24 दिन बाद ईरान पर पलटवार किया: कई शहरों में हवाई हमले किए, IDF ने की पुष्टि*
*1* वाराणसी में ज्ञानवापी के पूरे परिसर का सर्वे नहीं होगा, हिंदू पक्ष की याचिका खारिज; वकील बोले- हाईकोर्ट जाएंगे
*2* आतंकी हमले पर फारुक बोले- पाकिस्तान पहले अपनी दुर्दशा देखे, अशांति फैलाने की जगह भारत से दोस्ती और अपनी बेहतरी का रास्ता खोजे
*3* वकालत से पहले CJI चंद्रचूड़ ऑल इंडिया रेडियो अनाउंसर थे, रेडियो इंटरव्यू में बोले- आकाशवाणी के लिए ऑडिशन दिया, हिंदी-अंग्रेजी में शो किए
*4* महाराष्ट्र चुनाव- 5 साल में 3 सरकारों का रिपोर्ट कार्ड, 3 प्रोजेक्ट गंवाए, 7.83 लाख करोड़ का कर्ज, सर्वे में उद्धव बेस्ट CM
*5* “महाराष्ट्र: रिश्तेदार प्रथम! एक जैसी BJP-शिंदे, कांग्रेस-ठाकरे और दो धड़ों में बंटे ‘पवारों’ की रणनीति, सभी पार्टियों में वंशवाद हावी
*6* प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी महायुति’, चुनाव से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जताया भरोसा
*7* दिल्ली के पूर्व सीएम केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमला, आप का आरोप- भाजपा ने भेजे गुंडे
*8* भाजपा बोली- हताशा, निराशा, झूठ का प्रचार AAP के हथियार, आतिशी ने कहा था- BJP ने केजरीवाल पर हमला किया; उनकी जान जा सकती थी
*9* कल भी 27 विमानों को बम की धमकी, उदयपुर में यात्रियों को प्लेन से उतारा; 12 दिन में 280 फ्लाइट्स को धमकियां मिलीं
*10* पटरियों पर तोड़फोड़ का कोई सबूत नहीं; NIA का खुलासा, कर रही ट्रेन दुर्घटनाओं की जांच
*11* हिमाचल में बनीं 23 दवाओं के सैंपल फेल, कैंसर, हार्ट अटैक और ब्लड शुगर के इलाज में यूज होती हैं; देशभर से स्टॉक वापस मंगाया
*12* रतन टाटा की 10 हजार करोड़ की वसीयत, शांतनु, रसोईए को हिस्सा, भाई-बहनों का भी नाम; पेटडॉग ‘टीटो’ को अनलिमिटेड केयर
*13* इंडिगो को दूसरी तिमाही में ₹987 करोड़ का नुकसान, पिछले साल जुलाई-सितंबर में ₹189 करोड़ मुनाफा था, रेवेन्यू 13.55% बढ़ा; एक साल में 80% चढ़ा शेयर
*14* दिवाली से पहले पूरे हफ्ते शेयर बाजार में छाई रही लाली, सेंसेक्स-निफ्टी और कमजोर पड़े,FII के बिगाड़ दिया निवेशकों का फेस्टिव मूड, बाजार में इस बिकवाली के दौर में सेंसेक्स अपने हाई से 6000 और निफ्टी करीब 2100 अंक नीचे फिसल चुका है
*15* ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, अभिमन्यु, हर्षित और नितिश को मौका; साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 टीम का भी ऐलान
*==============================*