• जिलाधिकारी अपडेट 24, अक्टूबर 2023 कानपुर नगर।
कानपुर नगर : जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में गत बैठक में लिए गए निर्णयों के सापेक्ष कृत कार्यवाहियों की समीक्षा एवं राज्य स्तरीय लीड एजेंसी (सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ) की एक्शन टेकेन रिपोर्ट पर परिचर्चा हुई।
जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए:-
• भू-गर्भ जल विभाग एवं विद्युत विभाग आपसी समन्वय कर कानपुर-हमीरपुर-सागर मार्ग पर अवैध मौरंग धुलाई करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही कर अवैध मौरंग धुलाई को पूर्ण रूप से बंद कराये हेतु निर्देश दिये गये।
• नगर निगम के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अति व्यस्ततम् एवं लाइफ लाइन आॅफ कानपुर कही जाने वाली आई0आई0टी0 से गोल चौराहे तक मार्ग (रा0मा0-91) को अतिक्रमण मुक्त रखने एवं मार्ग को अधिकतम चौड़ा करने एवं लाईटिंग व्यवस्था के साथ तत्काल आगणन तैयार कराए ।
• साथ ही आई0आई0टी0 से गोल चौराहे तक स्मार्ट रोड बनाने के लिए मार्ग से विद्युत लाइनों/ टेलिफोन लाइनों को भूमिगत करने हेतु यूटिलिटी बाॅक्स बनाने के निर्देश केस्को तथा बीएसएनल विभाग के अधिकारियों को दिए ।
• बैठक में एन0एच0ए0आई0 द्वारा विगत बैठक की कोई भी सूचना न देने तथा विभाग से कोई भी अधिकारी उपस्थित न होने जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्तकरते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
• जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में लगातार यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे जिसमें बच्चों को चित्रकला, निबंध स्लोगन इत्यादि प्रतियोगिताए आयोजित करायी जाती रहे । बैठक में सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सचिव, जलकल विभाग, नगर निगम, कानपुर, अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, कानपुर नगर, अपर पुलिस उपायुक्त, यातायात, कानपुर नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सहायक अभियन्ता, राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो0नि0वि0, कानपुर नगर एवं डी0सी0 बेसिक शिक्षा विभाग आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।