• महराजगंज तहसील क्षेत्र के चन्दापुर स्टेट स्थिति भौसी आश्रम।
रायबरेली महराजगंज , तहसील क्षेत्र के चन्दापुर स्टेट स्थिति भौसी आश्रम जिसका निर्माण महराज परम हंस जी के कृपा पात्र शिष्य यथार्थ गीता के लेखक स्वामी अड़गडानन्द महराज जी का है जो रायबरेली से महज 27 किलो मीटर की दूरी पर स्थिति है जनई निवासी आशीष सिंह मंचित ने बताया यहां वर्ष भर 1और15 तारीख को यर्थाथ गीता का पाठ होता है कयी शादियां गरीब परिवार की महराज जी मुरारी महराज की सान्निध्य में होती है हर वर्ष कयी बार विशाल भण्डारे का आयोजन और सांसकृतिक कार्यक्रम भक्ति संगीत भी होते रहते हैं यहां रायबरेली सहित अमेठी ,प्रतापगढ़ बाराबंकी ,उन्नाव ,लखनऊ,सीतापुर ,सुल्तानपुर ,जिले से भारी भक्तों की भीड़ रहती है यहां आने से लोगों की मनोकामना ये पूर्ण होती है