संवादाता –इंद्रपाल सिंह
कोटपुतली बहरोड़-राजस्थान
पावटा नरेगा श्रमिकों को भोजन टिफिन व मिठाई का वितरण
पावटा पंचायत समिति के ग्राम सुजातनगर में शुक्रवार को सरपंच विनोद देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्य कैलाश चंद यादव व उनकी टीम सदस्यों ने नरेगा श्रमिकों को भोजन के टिफिन व मिठाई का वितरण किया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि हरीराम कटारिया, ग्राम विकास अधिकारी सुशीला मीणा, एलडीसी हरीराम आर्य, वार्ड पंच संजय खारड़िया, सगरा राम यादव, मेट राम कुमार आर्य, बलवीर योगी, पूरण मल आर्य, मानसिह आर्य, ई_मित्र संचालक राजेन्द्र यादव, जितेन्द्र कुमार, शारदा कंवर, घीसी देवी, सरती देवी, ब्रजमोहन स्वामी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजुद रहें।