लोकेशन राजगढ़ मध्य प्रदेश
संवाददाता मोहित नाहर
M,7415760153
स्वास्थ्य विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई तीन क्लिनिक एवं एक फर्जी पैथोलॉजी लैब किए सील।
राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही ,, स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे अवैध क्लिनिक संचालकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही,,,, राजगढ़ कलेक्टर के आदेश के बाद नरसिंहगढ़ सीबीएमओ डॉ राजेंद्र कुमार अहिरवार ने आज टीम के साथ नरसिंहगढ़ ब्लॉक के डाबला और बोड़ा ओर बैरसिया में अवैध क्लिनिक संचालक , बोडा पैथोलॉजी लैब और मेडिकल पर छापा मार कार्रवाई की ,,,, तो वहीं ढाबला और बोडा ओर बैरसिया में तीन अवैध क्लिनिक सील किए गए ,,,,,, बोड़ा में होम्यो पेथिक डिग्री लेकर एलोपैथिक दवाइयों से मरीजों का इलाज कर रहे BHMS सुनील पाटीदार के क्लिनिक की जांच कर पंचनाम बनाकर दो दिवस में दस्तावेजों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए ,,,,,स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही अब निरंतर जारी रहने वाली है।
टीम में सीबीएमओ डॉक्टर राजेंद्र कुमारअहिरवार, डॉ प्रशांत सक्सेना , विश्वास नायकबार, कमल पंवार