रिपोर्टर: आसिफ नवाज
महाराजगंज:एक युवक 1031ग्राम चरस के साथ के साथ गिरफ्तार।
महाराजगंज सोनौली श्यामकाट बाग में चरस की 110 गोली के साथ पकड़ा गया अभियुक्त उम्र (21) माईकल खड़का पुत्र नर बहादुर खड़का निवासी ग्राम माड़ी थाना वार्ड नंबर 4 रोल्पा जिला लिबांग,लुम्बनी प्रदेश नेपाल राष्ट्र के पास 110 गोलियां बरामद जिसके आधार पर स्थानीय कोतवाली में मु0अ0सं0 175/2024 धारा 8/20/23 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए मा0 न्यायालय महाराजगंज भेजा गया