(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
क्षेत्र में खाद्य पदार्थों में मिलावट के आतंक से रहें सावधान
अपील। इन दिनों क्षेत्र में खाद्य पदार्थों में मिलावट और केमिकल का उपयोग खूब जोरों से हो रहा हैं। जिसका बुरा परिणाम हमारे स्वास्थ पर भी तेजी से पड़ रहा है। आने वाले त्योहारों को मद्देनजर मिलावट खोरों का आतंक और तेजी से बढ़ रहा है। हमारे दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली बहुत सी चीजों में मिलावट का जहर तेजी से घोला जा रहा है। इन मिलावट खोरों के विरुद्ध क्षेत्र का प्रशाशन भी अपनी स्तर से तेजी और पुरजोर तरीके से कार्यवाही करने में जुटा हुआ है। क्षेत्र के लोग भी इस मुहिम में प्रशासन की मदद करें और कोई भी खाद्य सामग्री की खरीद करते समय उसकी गुणवत्ता की जांच करें और गुणवत्ता में कमी होने पर इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से करें जिससे लोगों के जीवन से खेल रहे इन मिलावट खोरों पर उचित कार्यवाही की जा सके। हमारी थोड़ी सी सतर्कता हमारी और बहुत से लोगों के सेहत से हो रहे इस मिलावट के खेल से सुरक्षित किया जा सकता है।
(अपील:- सावधान रहें, सतर्क रहें,स्वस्थ रहें)