सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा
श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की देवनारायण कॉलोनी स्थित ओम योग सेवा संस्था की चेयरमैन मंजू देवी ने जानकारी देते हुए बताया। अब सभी रोगों का ईलाज कांसा थाली थेरेपी शूरू की गई है जो विभिन्न रोगों में लाभकारी है।
1.रक्त परिसंचरण में सुधारः पैरों की मालिश से पूरे शरीर में रक्त का फ्लो बेहतर होता है।
2.मानसिक तनाव कम करनाः यह मानसिक तनाव और चिंता को कम करने में उपयोगी है।
3.शारीरिक थकान दूर करनाः दिनभर की थकान और तनाव को दूर करता है।
4.वात, पित्त, कफ दोषों का संतुलनः आयुर्वेदिक दृष्टिकोण से इन तीनों दोष का संतुलन बनाए रखता है।
5.त्वचा को स्वस्थ बनानाः कांस्य मेटल का स्पर्श त्वचा की चमक और निखार को बढ़ाता है।
6.प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानाः नियमित उपयोग से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
7.पैरों की मांसपेशियों को मजबूती देनाः मांसपेशियों की जकड़न और कमजोरी को दूर करता है।
8.नींद में सुधारः बेहतर नींद पाने में सहायक होता है, जिससे इंसोम्निया की समस्या दूर होती है।
9.पैरों की जकड़न दूर करनाः पैरों की मांसपेशियों और नसों की जकड़न को कम करता है।
10.जोड़ों के दर्द में राहतः यह जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है।
11.शरीर को डिटॉक्सिफाई करनाः शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालने में सहायक है।
12.रक्तचाप को नियंत्रित करनाः रक्तचाप को संतुलित रखने में मददगार है।
13.ऊर्जा स्तर बढ़ानाः शरीर में ताजगी और ऊर्जा का संचार करता है।
14.तंत्रिका तंत्र को मजबूत बनानाः नर्वस सिस्टम को मजबूत और स्वस्थ बनाता है।
15.शांति और संतुलन में सुधारः मानसिक शांति और आत्मिक संतुलन को बढ़ावा देता है।
16.थकान और भारीपन को कम करनाः शरीर में हल्कापन और स्फूर्ति लाता है।
17.मानसिक स्पष्टता बढ़ानाः ध्यान और एकाग्रता को बेहतर बनाने में मदद करता है।
18.तनाव हार्मोन को कम करनाः कोर्टिसोल जैसे तनाव हार्मोन को कम करता है।
19. सिरदर्द में राहतः सिरदर्द और माइग्रेन जैसी समस्याओं में मदद करता है।
20. मोटापे में मदद: वजन घटाने और शरीर को फिट रखने में सहायक है।
21. डाइजेशन सुधारनाः पाचन तंत्र को मजबूत करने में मददगार है।
22. इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देनाः शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत बनाता है।
23.पैरों की सूजन कम करनाः पैरों की सूजन और जलन को दूर करता है।
24.मानसिक स्थिरता को बढ़ानाः मानसिक स्थिरता और भावनात्मक संतुलन को बेहतर करता है।
थैरेपी समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक और प्रत्येक रविवार को छुट्टी रहेगी खास बात थैरेपी सेन्टर पर राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त व 20 सालों का लम्बा अनुभव प्राप्त एक्सपर्ट योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा अपनी नियमित सेवाएं प्रदान करेगें। रजिस्ट्रेशन हेतू संस्था सम्पर्क सूत्र 9799436775