Advertisement

नवाबगंज नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक का 1 दर्जन सभासदों बहिष्कार किया

न्यूज रिपोर्टर विकाश बाबू शाक्य

जनपद फर्रूखाबाद

सत्यार्थ न्यूज फर्रुखाबाद – नगर पंचायत नवाबगंज में आज विकास कार्यों की बैठक हुई जिसमें एक दर्जन सभासदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। विकास कार्यों के लिए बैठक बुलाई गई थी लेकिन सभासदों ने नगर पंचायत प्रशासन को विकास कार्य बताए जिनको इग्नोर कर दिया तभी सभासदों ने बैनर दिखाकर बैठक पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया।

सभासदों ने बताया मेरे द्वारा दिए गए कोई भी विकास कार्य नगर पंचायत प्रशासन नहीं कराता है और हम सभी लोगों के सुझावों पर ध्यान नहीं देता अपनी मनमर्जी से काम करता है। नगर पंचायत के विकास कार्यों ,जैसे सफाई व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था,लाइट व्यवस्था,सड़क जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दे है जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।

सभासद ललित श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे वार्ड नंबर 5 में सलेमपुर से नवाबगंज अस्पताल मोड़ तक लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है।

सभासद भूपेन्द्र शाक्य ने बताया वार्ड नंबर 4 में दौलतपुर से नया नगला कि तरफ जाने वाली सड़क कई वर्षों से सड़क पर पानी भरा रहता है जिसका अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। सभी वार्डों की लगभग यही हालत है।

 

रानी अवंतीबाई नगर के सभासद कुलदीप राजपूत का कहना है नगर पंचायत प्रशासन अपनी तानाशाही से काम करता सभासदों को कोई तवज्जो नहीं दी जाती है। सभासद कुलदीप राजपूत कहा अगर हम सभी सभासदों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया और विकास कार्यों पारदर्शिता नहीं दिखाई तो आगे आन्दोलन भी करेंगे। सभी सभासदों ने एक आवाज में विकास कार्यों की बैठक का पूर्णतया विरोध किया और बैठक का बहिष्कार कर दिया

 

नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल राजपूत ने कहा सभी सभासदों से बातचीत करके उनके सभी विकास कार्यों का ध्यान दिया जाएगा और समाधान करने की कोशिश करेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!