सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.अवैध हथियार पर कार्रवाई अवैध देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस सहित युवक गिरफ्तार
अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुक्ताप्रसाद पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई देर रात को मुंगफली अनुसंधान केन्द्र करणी रिको एरिया में की है। जहां पर पुलिस टीम ने गजनेर के रहने वाले सनी पुत्र रामपाल नायक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए है। आरोपित के खिलाफ आम्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2.शराब के लिए रुपए नहीं देने पर धारदार हथियार से हमला
बीकानेर। नयाशहर थाने में माहेश्वरी भवन एनएनपी स्कूल के पास रहने वाले रामकुमार पुत्र वायुनंदन कल्ला ने ईदगाह बारी के अंदर रहने वाले गौरव जोशी, बंगलानगर निवासी प्रहलाद लावा, आर्यन एवं दो-तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 21 अक्टूबर की दोपहर में उसका बेटा सूरज कल्ला घर के पास खड़ा था। तभी आरोपी आए और नशे के लिए रुपए मांगे। जब बेटे ने देने से मना कर दिया, तो धारदार हथियार से हमला कर दिया। आरोपी बेटे के गले से सोने की चेन तोड़कर भाग गए।
3.बीकानेर से बड़ी खबरः ज्वैलर्स पिता-पुत्र पर हमलाकर नकदी लूटकर बदमाश फरार
बीकानेर। नाल थाना इलाके में देर रात नकाबपोश बदमाशो द्वारा स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र के साथ लूट की घटना सामने आई है। थाना इलाके के करमीसर बच्छासर रोड पर नकाबपोश बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप के मालिक पिता- पुत्र पर हमला कर दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में डर और खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। बताया जा रहा है कि गंगाशहर निवासी मनोज सोनी उसका बेटा गौरव अपनी दुकान बंद कर वापस घर जा रहे थे। इस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमलाकर लाखों रुपये की नकदी लूट ली। बदमाश नकाब पहने हुए थे और उनके पास हथियार भी थे। घटना को अंजाम देने के बाद वे मोटरसाइकिल से फरार हो गए।
4.बीकानेर में व्यापारी से मांगी दस लाख रुपए की फिरौती, नहीं देने पर बर्बाद कर जान से मारने की धमकी
बीकानेर में एक व्यापारी से दस लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। फिरौती की रकम नहीं देने पर व्यापारी को बर्बाद करने और जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला कोटगेट थाने में दर्ज किया गया है, जिसकी छानबीन अब की जा रही है। सुदर्शना नगर में साई मंदिर के पास रहने वाले मनीष बादलानी के पास मंगलवार को दो अलग-अलग नंबर से कॉल आया। इस पर बात पूरी होती, इससे पहले कट हो गया। बाद में एक ऑडियो मैसेज दिया गया। जिसमें कहा गया कि दस लाख रुपए नहीं देने पर उसे बर्बाद कर दिया जाएगा और जान से मार दिया जाएगा। मनीष इस संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई है, साथ ही पुलिस को ऑडियो मैसेज भी उपलब्ध करवाया गया है। ऑडियो मैसेज के बाद फिर से कॉल आया और ये ही धमकी दी गई है। इसकी रिकार्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराई गई है।
मनीष सुदर्शना नगर में रहता है और उसकी फड़ बाजार में रुप चप्पल स्टोर के नाम से दुकान है। उससे दस लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले ने दो अलग अलग नंबरों का उपयोग किया है। पुलिस अब इन दोनों नंबरों के आधार पर ही बदमाश की तलाश कर रही है। फिलहाल मनीष की रिपोर्ट पर कोटगेट पुलिस ने मामला दर्ज किया है। जांच थानाधिकारी मनोज शर्मा स्वयं कर रहे हैं।
5.बंद मकान पर चोरों ने बोला धावा, नकदी व जेवरात किये पार
चोरों ने एक और बंद मकान पर धावा बोलते हुए नकदी व जेवरात चोरी कर लिये। चोरी की यह वारदात नापासर थाना के गांव सींथल में हुई। जहां चोरों ने एक बंद मकान में सेंधमारी करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में सींथल निवासी वासुदेव पुत्र मुलदान चारण ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि चोरी की वारदात 22 अक्टूबर को हुई। जब उसकी माताजी खेत में काम कर रहे परिवार के लोगों को खान देने गई थी। पीछे मकान बंद था। जब माताजी वापिस घर लौटी तो सामान बिखरा हुआ था। अज्ञात व्यक्ति घर से 70 हजार रुपए नकदी तथा सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया, जिसकी जांच एएसआई संतोष नाथ को सौंपी गई है।
6.बाइक पर सवार दो दोस्तों को वाहन ने मारी टक्कर एक की मौत
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना बाबुलाल ओवरब्रिज से पहले एमएस कॉलेज की सड़क की तरफ 21-22 अक्टूबर की देर रात की है। जहां विकास व नरेन्द्र दो दोस्त बाइक पर घर सर्वोदया बस्ती जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गिर गए। सिर में गंभीर चोटें लगने से मौके पर ही विकास की मौत हो गयी। वहीं नरेन्द्र घायल हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। इस सम्बंध में सर्वोदय बस्ती निवासी हिमांशु पुत्र गौरीशंकर मेघवाल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
7.सड़क हादसे में दो बैंक कर्मचारी घायल
सड़क हादसे में दो बैंक कर्मचारी घायल हुए है। यह हादसा नोखा कस्बे के काकड़ा गांव के पास हुआ है। जहां अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार एक पुरुष व महिला घायल हो गए। दोनों घायल आईसीआईसीआई बैंक नोखा के कर्मचारी बताये जा रहे है। घायलों को इलाज हेतु बागड़ी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल पुरुष को बीकानेर रैफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारी रिकवरी के लिए निकले थे। इस दौरान अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी।
8.गोल्ड लोन व ऋण नहीं चुकाने पर दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज!
शहर के गंगाशहर थाने में साजिश रचकर बैंक से धोखाधड़ी से गोल्ड लोन लेने व ऋण नही चुकाने के आरोप में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक गंगाशहर शाखा के प्रबंधक सौरव मित्तल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि भट्टड़ो के चौक निवासी महेश व्यास पुत्र रामगोपाल व्यास और गांधी चौक नई लाइन गंगाशहर निवासी ओमप्रकाश सोनी पुत्र भंवरलाल ने एकराय होकर साजिश रचकर बैंक से गोल्ड लोन राशि 4 लाख 60 हजार रुपये लेकर वापस नही चुकाए और बैंक को नुकसान पहुंचाते हुए अमानत में खयानत की। बरहाल इस मामलें की जांच एएसआई अरुण कुमार को सौंपी गई है।