सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.सोमवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज।
सोमवार देर रात को श्रीडूंगरगढ़ में सरदारशहर रोड़ राजस्थान होटल के पास हुए भीषण हादसे में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। बता देवें की कि हादसे में ट्रेलर व कैंपर में जोरदार टक्कर हुई थी जिसमे कैम्पर को ट्रेलर ने बुरी तरह कुचल दिया था और हादसे में क्षेत्र के गांव ऊपनी निवासी अमरचंद सिद्ध एवं सरदारशहर के देवेश उर्फ मोनू जाखड़ की मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को दोनो शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मृतक अमरचंद के ताऊ के बेटे भाई मुन्नीनाथ ने ट्रेलर चालक के खिलाफ तेज गति एवं लापरवाही से ट्रेलर चलाते हुए गाड़ी के टक्कर मारने का आरोप लगाते जुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2.ट्रेन से कट कर जान देने के मामले में मर्ग दर्ज।
सोमवार को गांव जैसलसर के पास रेवाड़ी-बीकानेर डेमू ट्रेन से कट कर अपनी जान देने के मामले में मंगलवार को मृतक महावीर शर्मा के भाई नरेश शर्मा ने मर्ग दर्ज करवाई है। नरेश ने पुलिस को बताया कि उसका भाई काफी समय से मानसिक रूप से परेशान था एवं सोमवार को ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर ली है।
3.तेज आवाज में गाना बजाने पर एक गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ पुलिस थाना एएसआई रविंद्रसिंह ने कार्रवाई करते हुए तहसील मुख्यालय के सामने सोमवार को दोहपर करीब 3 बजे सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में गाना बजाने पर एक युवक को गिरफ्तार किया रविंद्र सिंह ने बताया कि आसिफ उर्फ शाहरूख निवासी मोमासर बास नेशनल हाईवे सरकारी कार्यालय सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में गाने बज रहा था जिससे आम नागरिकों को परेशानी व ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर हैड कांस्टेबल भगवानाराम को जांच दी है।
4.कस्बे में स्वयंसेवक संघ का 25 को पथ संचलन
विजयदशमी पर्व से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर गया है । इस उपलक्ष्य में स्वयंसेवकों द्वारा अनेक स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 25 अक्टूबर सायं 7.30 बजे से आडसर बास बस्ती का पथ संचलन आयोजित किया जाएगा आडसर बास में लगने वाली अभिमन्यु एवम् दयानंद शाखा कार्यवाह ने बताया कि संघ शताब्दी वर्ष पर बड़े-बड़े कार्यक्रमों का आयोजन न कर गांव, बस्ती एवम् शाखा अनुसार कार्यक्रम करने का आग्रह है । इसी क्रम में आयोजित बस्ती अनुसार संचलन का प्रारंभ घास मंडी रोड स्थित बोथरा भवन से हो कर शनि मंदिर, विजय स्टोर, छगन तापड़िया की दुकान, गोपालदास की होटल से हो कर गौरव पथ, करवा चौक होते हुए 4 नंबर स्कूल से पूर्व की ओर वहां से आंखों की अस्पताल से होते हुए श्रीमती नानू देवी चांडक आदर्श विद्या मंदिर पर समाप्त होगा। नगर में प्रथम बार शाखा एवम् बस्ती अनुसार आयोजित हो रहे संचलनों से कार्यकर्ताओं में उत्साह है और सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं।