Advertisement

बाराबंकी:न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुए आयोजन

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता पी एम श्री उच्च प्राथमिक स्कूल बिरौली में संपन्न हुई ।जिसमें ओवरऑल महमूदाबाद अव्वल रहा । 50 मी प्राथमिक दौड़ में अलशिफा महमूदाबाद बालक 50 मीटर में हसनैन महमूदाबाद प्रथम लंबी कूद नगीना महमूदाबाद प्रथम कबड्डी प्राथमिक स्तर की महमूदाबाद प्रथम एवं बिरौली द्वितीय स्थान प्राप्त किया खो खो बालिका में महमूदाबाद प्रथम बिरौली द्वितीय खो खो बालक महमूदाबाद विजेता किठूरी उपविजेता उच्च प्राथमिक स्तर100 मी में शिवम केवलापुर प्रथम महमूद कम्पोजिट स्कूल महमूदाबाद द्वितीय स्थान प्राप्त किया कबड्डी बालक में केवलापुर प्रथम कम्पोजिट स्कूल महमूदाबाद द्वितीय कबड्डी बालिका वर्ग में महमूदाबाद प्रथम किठूरी द्वितीय स्थान प्राप्त किया खो खो बालक वर्ग महमूदाबाद विजेता एवं केवलापुर उपविजेता चक्का फेंक आरती महमूदाबाद प्रथम एवं सौम्या बिरौली द्वितीय गोला फेक सौम्या बिरौली प्रथम एवं आरती महमूदाबाद द्वितीय चक्का फेंक बालक वर्ग शुभम महमूदाबाद प्रथम शिवम केंवलापुर द्वितीय गोला फेकअमन केवलापुर प्रथम अनिकेत महमूदाबाद द्वितीय स्थान पर रहे जिसमें निम्न अध्यापक शामिल हुए रमेश चंद्र , धर्मराज , अनिल कुमार , आशुतोष कुमार वर्मा राहुल गुप्ता, आशुतोष , संजीव कुमार मिश्र , प्रमोद कुमार , चन्द्रेश कुमार , राजीव कुमार , सुरेद्र जयसवाल , प्रदीप कुमार रुद्रेश नाथ , सुरेश चन्द एवं विनोद कुमार पंकज कुमार , अरुण द्विवेदी , कुलदीप और मनोज सहित न्याय पंचायत के समस्त अध्यापको एवं बच्चों ने प्रतिभाग किया

संवाददाता यश सिंह की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!