सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
ट्रॉमा सेंटर निर्माण संघर्ष समिति श्रीडूंगरगढ़ के बैनर तले आज आठवें दिन भी धरना जारी रहा सरकार व भामाशाह के बिच में ट्रॉमा सेंटर निर्माण में आ रही गतिरोध को शीघ्र निपटारा करके आम जनता के हित में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शीघ्र करने तक शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरने स्थल पर बैठे रहेंगे ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति ने आज उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौपा धरनास्थल पर आज सैंकड़ो की संख्या में नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज करवायी जिसमें सोहनलाल ओझा,राजेंद्र स्वामी श्रीडूंगरगढ़ आशिष जाड़ीवाल,SFI छात्र नेता मुकेश ज्याणी प्रकाश गांधी राजाराम गोदारा,रामकिशन गावड़िया,कमल बापेऊ बहुजन समाज पार्टी तिलोकाराम मेघवाल,जावेद क्यामखानी,RLP शहर अध्यक्ष,तोलाराम ज्याणी (पूर्व सरपंच बाडेला),हरिराम बारूपाल,मुकेश स्वामी,चेतन भारतीय सहित समस्त आमजन व ट्रॉमा सेंटर निर्माण समिति सदस्य उपस्थित रहे।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ –ट्रॉमा निर्माण संघर्ष समिति का बैनर तले लगातार आठवें दिन भी धरना जारी
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-ट्रॉमा सेंटर व उपजिला अस्पताल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने के लिए संघर्ष समिति ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बहुजन समाज पार्टी ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन दिया संघर्ष समिति को समर्थन
आज बहुजन समाज पार्टी श्रीडूंगरगढ की और से प्रतिनिधि मण्डल के रूप से पांच सदस्य चुनकर ट्रॉमा सेंटर व उपजिला अस्पताल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा बसपा के प्रभारी कमल बापेऊ ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर बहुत जरूरी है। ट्रॉमा के अभाव में आए दिन सड़क हादसों में जाने जा रही है। सरकार इसे अनदेखा ना करे। इरोम सेंटर के निर्माण से सैकड़ों लोगो की जान बचाई जा सकेगी। वही पार्टी के कोषाध्यक्ष हरीराम बारूपाल ने बताया की ट्रॉमा सेंटर निर्माण कार्य को लेकर चल रही खींचतान मिल बैठकर दूर करने का काम करे। जनभावना को समझते हुए पार्टी ने संघर्ष समिति को समर्थन देते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी जिसके समस्त जिमेदारी राजस्थान सरकार की होगी। इस दौरान बीझाराम बौहान,हरिराम बारुपाल, कमल बापेऊ,लालसिंह झँझेऊ,हरिराम बिरड़,चेतन भारतीय मौजूद रहे।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ–बहुजन समाज पार्टी ने ट्रॉमा सेंटर व उपजिला अस्पताल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ –ट्रॉमा निर्माण संघर्ष समिति को बहुजन समाज पार्टी ने दिया समर्थन