सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
महापुरुष समारोह समिति के तत्वावधान में संभाग के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय पी बी एम अस्पताल बीकानेर के प्रसूति विभाग में चालीस लाख रुपए से भी ज्यादा राशि का जीर्णोद्धार का कार्य श्री डूंगरगढ़ कस्बे के भामाशाहों के सहयोग से करवाया जा रहा है। संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी के नेतृत्व में संस्था सदस्य विजयराज सेवग, त्रिलोकचंद गहलोत, विभागाध्यक्ष डॉ स्वाती फ्लोदिया,डॉ पारुल,भामाशाह श्याम सुंदर चांडक इंजीनियर अरुंधति ने आज 22 अक्टूबर को पी बी एम के प्रसूति विभाग में संस्था द्वारा करवाए जा रहे जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण कर प्रोग्रेस रिपोर्ट ली। राठी ने कार्य स्थल पर आमजनजन की सुविधा हेतु अन्य आवश्यक सुविधाओं के निर्देश ठेकेदार एवं सामग्री सप्लायर्स को दिए । इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ स्वाती फ्लोदिया ने आमजन की सुविधार्थ करवाए जा रहे इस पुनीत कार्य के लिए श्रीडूंगरगढ़ तहसील के भामाशाहों एवं महापुरुष समारोह समिति के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया ।