सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.पहली पत्नी के साथ मारपीट कर तलाक दिए बिना करवा दी दूसरी शादी, मामला दर्ज।
बीकानेर के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में शादीशुदा व्यक्ति की दोबारा शादी करवाना तथा मारपीट करने का मामला थाने में कोर्ट इस्तगासे के जरिए दर्ज हुआ है। कौशल्या पत्नी किरण कुमार निवासी पूगल रोड, कुम्हारों का बास ने दर्ज करवाया है। परिवादिया का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ थाप-मुक्कों से मारपीट की एवं षड्यंत्रपूर्वक ससुर देवीलाल व ननदोई राजू राव ने किरण कुमार पूर्व में शादीशुदा होने के उपरांत भी दुबारा विवाह करवा दिया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर पति किरण कुमार, ससुर देवीलाल, सास भगुदेवी, देवर ललित कुमार, देवरानी शारदा, ननद नीतु राव, ननदोई राजू राव, निवासी शेरगढ़ जोधपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
2.बिजली का तार टूटकर गिरा, चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत।
एक 25 वर्षीय युवक की करंट की चपेट में आने से मौत की खबर सामने आई है। लूणकरणसर की रोही में रविवार को खेत में कृषि कार्य करते समय युवक को बिजली का करंट लग गया। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। परिजन युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कस्बे के वार्ड 11 निवासी हरिनाथ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि शनिवार की शाम को उसका बेटा इंद्राज नाथ में मूंगफली की फसल में कार्य कर रहा था। अचानक बिजली का तार टूटने से करंट की चपेट में आ गया। बुरी तरह से झुलसने से उसकी मौत हो गई।
3.अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, तीन हथियार बनाने वाले और दो खरीदार गिरफ्तार
निकटवर्ती अनूपगढ़ जिले की समेजा थाना पुलिस ने सोमवार को गांव 18 एसएडी ढाणी में दबिश देकर हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। इस फैक्ट्री में तीन आरोपी पिस्तौल बना रहे थे। मौके पर तीन पिस्तौल बने हुए और दो पिस्तौल अधूरी हालत में मिले। पुलिस को गांव कालूवाला ढाबा की तरफ एक फैक्ट्री में अवैध हथियार बनने की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई की तो मौके पर अवैध हथियार बनाते मिले। एसपी रमेश मौर्य के निर्देश पर एसएचओ विकास बिश्नोई ने कार्रवाई के लिए टीमें गठित की। गांव 18 एसएडी की रोही में बलराज पुत्र बीरबलराम की ढाणी में दबिश दी तो मौके पर छह एनजेडीपी के सतपाल (28) पुत्र गोपीराम, श्रीगंगागनर के पुरानी आबादी थाना क्षेत्र के श्यामनगर के रहने वाले सुखदेव उर्फ कालू (55) पुत्र झुझारसिंह सिकलीगर और गांव 18 एसएडी के अजय कुमार (19) पुत्र बलराज को एक देशी पिस्तौल व दो आधी बनी देशी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। नाफ से खरीदार जैतसर थाना क्षेत्र के मघेवाली ढाणी के सुभाष पुत्र भागीरथ को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास एक देशी पिस्तौल व कार मिली। मौके से सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के नारूवाली ढाणी निवासी संदीप पुत्र रणवीर को गिरफ्तार किया। वह भी हथियार खरीदने आया था। उसके पास देशी पिस्तौल और मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
4.ट्रॉले ने महिला को कुचला मौके पर दर्दनाक मौत
ट्रॉले ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर में बैठी महिला उछलकर नीचे गिरी और ट्रॉला उसके ऊपर से निकल गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा सोमवार दोपहर अनूपगढ़ में करीब 1:30 बजे सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय के सामने का है। मृतका के भांजे मनफूल राम ने बताया कि तुलसी देवी (55) अनूपगढ़ के बाजार से दवाई और घरेलू सामान लेने गई थी। वापस आते समय पड़ोसी के ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने घर जा रही थी। इसी दौरान जब ट्रैक्टर ट्राली सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय के पास पहुंची तो अंबेडकर चौक की ओर से आ रहे एक ट्रॉले ने ट्रैक्टर की ट्राली को पीछे से टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तुलसी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। इसी दौरान साइड से ट्रॉला निकालने के चक्कर में ट्रॉला ड्राइवर ने तुलसी देवी के सिर के ऊपर से ट्रॉला चढ़ा दिया। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक ने इसकी सूचना अपने परिवार तथा मृतक महिला के परिजना का दो। ट्रैक्टर चालक ने बताया कि महिला का सिर पूरी तरह कुचल गया था। जिसे शव के साथ एक पॉलीथिन में डालकर अस्पताल लाना पड़ा। उन्होंने बताया कि घटना के लगभग 5 मिनट बाद एक कार की सहायता से ट्रॉले का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वो फरार हो गया। वहीं, मृतका के भांजे ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
5.स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, संदिग्ध 795 लीटर घी को किया सीज
दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर राज्य सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम ‘शुद्ध आहार मिलावट पर वार’ के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा बीकानेर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। नोखा औद्योगिक क्षेत्र में संदिग्ध 795 लीटर घी को मौके पर सीज किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा दल द्वारा एसडीएम नोखा श्री गोपाल जांगिड़ तथा श्री चंद्रशेखर तहसीलदार नोखा के साथ संयुक्त कारवाई की गई। डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि नोखा औद्योगिक क्षेत्र तथा बीकानेर शहर में निरीक्षण एवं नमुनीकरण किया गया। यहां फर्म उम्मेद स्वीट्स, बीकानेर मावा भंडार, डे नाइट स्वीट्स, जे जे फूड्स, श्री मारुति फूड्स प्रोडक्ट्स, श्री सालासर फूड प्रॉडक्ट तथा बीकानेर शहर से घी, मावा, नमकीन, पापड़, रसगुल्ला, सोन पापड़ी, काजू कतली आदि के कुल 18 नमूने लिए गए। श्री मारुति फूड्स प्रोडक्ट्स पर 53 पीपों में, प्रत्येक पीपा में 15 लीटर घी रखा था इसको संदिग्ध मानते हुए कुल 795 लीटर घी को सैंपल लेकर मौके पर ही सीज कर दिया गया। यह कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिकारी भानु प्रताप सिंह,श्रवण कुमार वर्मा, राकेश गोदारा तथा सुरेंद्र कुमार द्वारा की गई। लिए गए नमूनों को जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा जिसके परिणाम अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी।
6.करवा चौथ की रात पति-पत्नी ने किया सुसाइड, महिला ट्रेन से कटी, पति फंदे पर झूला युवक के घर देर से पहुंचने पर हुआ झगड़ा
करवा चौथ की रात पति-पत्नी ने सुसाइड कर लिया। पत्नी ट्रेन के आगे कूद गई। उसके बॉडी के टुकड़े-टुकड़े हो गए। पटरियों पर पत्नी की लाश के टुकड़े देख पति खुद को संभाल नहीं पाया। घर जाकर वह भी फंदे पर झूल गया। बताया जा रहा है कि रात को पति के घर लेट आने पर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। उधर, सुसाइड से पहले युवक ने अपने भाई को वॉट्सऐप मैसेज कर लिखा था- भाई मैं हार गया, सॉरी। घटना राजस्थान के जयपुर की है। हरमाड़ा थाना पुलिस ने सूचना के बाद सबूत जुटाए। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए दोनों शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया। पुलिस के अनुसार, नांगल सिरस गांव हरमाड़ा निवासी घनश्याम बुनकर (38) पुत्र रामलाल और उसकी पत्नी मोनिका उर्फ मोना (35) ने सुसाइड किया है। दंपती अपने बेटे आयुष (13) और निक्की (8) के साथ यहां रहते थे। घनश्याम बुनकर नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी में जॉब करता था। करवा चौथ (20 अक्टूबर) की रात को घनश्याम और मोनिका के बीच कहासुनी हो गई थी। रविवार रात करीब 12:30 बजे गुस्से में मोनिका घर से निकल गई। मोनिका का पीछा करते हुए घनश्याम भी घर से निकल गया। जयरामपुरा पुलिया के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन को आते देखकर मोनिका ने छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आते ही मोनिका के शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए। रेलवे ट्रैक पर मोनिका का शव टुकड़ों में देखकर घनश्याम बुनकर घर लौट आया। घनश्याम ने अपने भाई को वॉट्सऐप मैसेज भेजकर लिखा- ‘भाई मैं हार गया सॉरी। गणपत जी और घनश्याम से बात कर लेना, वो आपकी मदद करेंगे। मेरी आई-डी पर अब आपको काम करना है। मेरी वाइफ आज ट्रेन के सामने कट गई।’ मैसेज करने के बाद घर के कमरे में साड़ी का फंदा लगाकर घनश्याम ने सुसाइड कर लिया। पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के झगड़े के दौरान दोनों बच्चे घर पर दूसरे कमरे में सो रहे थे। प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि करवा चौथ की रात को घनश्याम घर पर लेट आया था। घर लेट आने की बात को लेकर उसकी मोनिका से कहासुनी हुई। बात ज्यादा बढ़ गई और मामला सुसाइड तक पहुंच गया।
7.प्रेम विवाह करने वाले युवक ने दर्ज करवाया मुकदमा
प्रेम विवाह करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने और पत्नी का गर्भपात करवाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सदर थाना में तेलियों की मस्जिद के पास रहने वाले समीर दावर ने शेखों का मौहल्ला कुचीलपुरा निवासी आफरीन, आदिल हुसैन, अलशिफ़ा आदिल हुसैन पत्नी समीर दावर निवासी के खिलाफ मुक़दमा दर्ज करवाया है। घटना 13 मई से 30 सितंबर 2024 के बीच की है। परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया की उसने प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद आरोपित उसकी पत्नी को अपने साथ ले गए और पत्नी का गर्भपात करवा दिया। परिवादी का आरोप है कि उसके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया दिया। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
8.सांप के काटने से दो वर्षीय मासूम की मौत
ननिहाल में खेलते समय दो वर्ष के मासूम बच्चे को सांप के डसने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना चुरू के पूनिया की ढ़ाणी की है। जहां पर मासूम बच्चा ननिहाल आया हुआ था। रविवार को घर में खेलते समय सांप ने डस लिया। जिसकी तबीयत खराब होने पर उसे अस्पातल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार पार्थ दो वर्ष का था और करीब एक महीने से अपने ननिहाल गांव पूनिया की ढाणी आया था। रविवार शाम घर के आंगन में खेल रहा था। तभी अचानक जहरीले सांप ने उसके पैर पर डंस लिया। जिससे पार्थ की तबीयत बिगड़ गई
9. प्रभु का घर भी नहीं छोड़ रहे चोर, दानपात्र तोड़कर की चोरी
चोर अब भगवान का घर भी नहीं छोड़ रहे। घटना शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में गंगाशहर रोड एसबीआई बैंक के सामने स्थित जैन मंदिर में हुई। जहां चोर ने दानपात्र का लॉक तोड़कर पैसे चोरी कर लिये। इस संबंध में पाशर्वचंद्र सुरिगच्छ संस्था के अध्यक्ष रवींद्र कुमार रामपुरिया ने अज्ञात चोर के खिलाफ कोटगेट पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया की गंगाशहर रोड एसबीआई बैंक के सामने स्थित जैन मंदिर में 19 अक्टूबर करीब ढाई बजे चोरी हो गई। कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के दान पात्र का लॉक तोड़कर उसमें से पैसे निकालकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
10.नोखा में गिरी आकाशीय बिजली दो युवक घायल
बीकानेर। सर्दी के मौसम से पहले सोमवार को जिले के नोखा तहसील में आई तेज बारिश ने किसानों की फसल को चौपट कर दिया है। वहीं तिरुपति नगर के पीछे आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक घायल हो गये है। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को बीकानेर रेफर कर दिया है।
11.नोखा में लाखों के नशीले पदार्थ के साथ दो गिरफ्तार, एमडी व अफीम की जब्त
अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की हे। पुलिस टीम ने सीआई हंसराज लूणा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए लाखों की अफीम, एमडी के साथ दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने पहली कार्रवाई आईसीआई बैंक के पास कार्रवाई करते हुए राममनोहर को 17 ग्राम एमडी व 483 ग्राम अफीम के सिसा गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जांगलू के रहने वाले ओमप्रकाश को करीब 223 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
12.एडवांस में पैसे लेकर महिला ने काम करना किया बंद, मोबाइल चुराने का भी आरोप
घर पर काम करने वाली महिला ने एडवांस में पैसे लेकर काम करना बंद कर दिया। इस संबंध में व्यास कॉलोनी निवासी सुमन मूंधड़ा ने हाल कांता खतूरिया कॉलोनी, एचपी गैस एजेंसी के पास रहने वाली दीपा बंगाली पत्नी उकिल रॉय के खिलाफ व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। सुमन मुंधड़ा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके घर पर काम करने वाली दीपा बंगाली ने उससे 15 हजार रुपए एडवांस में लिये थे। उसके बाद उसने अचानक काम करना बंद कर दिया तथा घर से एक मोबाइल चोरी कर ले गई। परिवादिया ने बताया कि अब ना तो काम पर आ रही है व ना ही एडवांस दिए रुपए वापिस दे रही। पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
13.ड्राईवर को बंधक बनाकर गाड़ी गायब की, मोबाइल बंद कर 38 हजार रुपए नकदी छीने
ड्राईवर को बंधक बनाकर गाड़ी गायब करना व पैसे छीनने का मामला पूगल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। लेकिन घटना स्थल श्रीगंगानगर जिले के करनपुर होने के कारण पूगल पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर करणपुर थाने भेजी गई है। ऐसे में मामले की जांच करणपुर पुलिस करेगी। घटना 17 अक्टूबर से 18 अक्टूबर की है। इस संबंध में 3 डीएलएम (करणपुर) तहसील पूगल निवासी गामन खां ने ओमी गीदडावाली, सुरेन्द्र उस्मानखेड़ा, रणजी उस्मानखेड़ा, हाजीमारम खरल हाल उस्मानखेड़ा पंजाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पुत्र मकबुल को ओमी उर्फ ओमप्रकाश बाजीगर ने फोन कर कहा कि मेरे पास एक श्रीनगर का गाड़ी भाड़ा है, आप अपनी गाड़ी बरामेल है जो लेकर आ जाओ, मैं आपको श्रीनगर का भाड़ा करवा दूंगा। उसके बाद सुरेन्द्र साकिन ने अपने फोन से भाटी पेट्रोल पंप पूगल के फोन पे पर सात हजार रुपए डाल दिये और उसके पुत्र के उक्त सात हजार रुपए नकदी प्राप्त कर बेरियाफाटा सतासर से अपनी गाड़ी ली और ओमी उर्फ ओमप्रकाश बाजीगर के बताये पत्ते के लिये रवाना हो गया। उसके पुत्र को श्रीकरणपुर श्रीगंगानगर एरिया में आरोपी ओमी उर्फ ओमप्रकाश बाजीगर, सुरेन्द्र साकिन, रणजी तो कि उस्मानखेड़ा अबोहर रोड सांई बाबा पेट्रोल पंप पंजाब पर काम करता है व हाजीमारम खरल ने मिलकर उसके पुत्र को बंधक बनाकर अपहरण कर गायब कर दिया। तथा गाड़ी को भी गायब कर दिया गया। आरोप है कि उसके पुत्र से मोबाइल छीनकर बंद कर दिया तथा उसके पुत्र पास
नकदी 38 हजार रुपए उक्त आरोपियों ने छीन लिये।