Advertisement

कटनी : कौशल विकास शिक्षा प्राइवेट लिमिटेड परीक्षा, साल में चार बार आयोजित की जाती है.

कटनी : कौशल विकास शिक्षा प्राइवेट लिमिटेड परीक्षा, साल में चार बार आयोजित की जाती है.

ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा

 

यह परीक्षा जनवरी, अप्रैल, जुलाई, और अक्टूबर में होती है. परीक्षा में शामिल होने के लिए, छात्र ऑनलाइन या ऑफ़लाइन मोड चुन सकते हैं. परीक्षा के लिए, छात्रों को यूज़र आईडी और पासवर्ड या प्रश्न पत्र दिए जाते हैं. परीक्षा के लिए, प्राधिकृत प्रशिक्षण केंद्र या कौशल विकास शिक्षा प्राइवेट लिमिटेड परीक्षा केंद्र पर परीक्षा आयोजित की जाती है। इसी बीच कटनी मे स्किल इंडिया प्रायवेट लिमिटेड रामकुमार निकेतन स्कूल बजरंग कॉलोनी थाना NKJ मे भी यह परीक्षा आयोजित की गईं। इसी बीच फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया है, जो दूसरे अभ्यर्थी के जगह पर पेपर दे रही थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की। इस संबंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी फर्जी आधार पर परीक्षा दे रहा था। जांच के दौरान एग्जाम हॉल में सही परीक्षार्थीके पहुंचने पर उसकी मदद से उसे पकड़ लिया गया। आरोपी अभ्यर्थी ग्राम घुघरी थाना विजयराघवगढ़ की रहने वाली है। पुलिस नें आरोपी अभ्यर्थी सहित गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार 19.10.2024 को शिखा सिंह पिता राजेश सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम लोहखान थाना बड़वारा का पेपर माइंड लीडर स्किल इंडिया प्रायवेट लिमिटेड रामकुमार निकेतन स्कूल बजरंग कॉलोनी थाना NKJ में था जहाँ पर आधारकार्ड के साथ कूटरचना कर फर्जी तरीके से शिखा सिंह के स्थान पर ऐश्वर्या सूर्यवंशी बैठकर पेपर दे रही थी। मामले की गंभीरता पर पुलिस अप०कं0 420/24 धारा 318(4),336(3),338,340 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान सेन्टर प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, रितिक भास्कर, आसित कुशवाहा के द्वारा शिखा सिंह के आधारकार्ड में फर्जी तरीके से कूट रचना कर ऐश्वर्या सूर्यवंशी से पेपर दिलवाया गया है।जांच के दौरान आरोपियों के कब्जे से अन्य लोगो के फर्जी आधारकार्ड भी बरामद हुए है। वहीं घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, लैपटाप, फर्जी आधारकार्ड जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ऐश्वर्या सूर्यवंशी पिता रामनरेश सूर्यवंशी उम्र 24 साल निवासी ग्राम घुघरी थाना विजयराघवगढ़, शैलेन्द्र प्रताप सिंह पिता भूपेन्द्र सिंह उम्र 30 साल निवासी गढ़ीटोला उचेहरा थाना उचेहरा जिला सतना,रितिक भास्कर पिता कृष्ण गोपाल भास्कर उम्र 25 साल निवासी आधारकाप एयरटेल टावर के पास थाना कोतवाली,आसित कुशवाहा पिता राधे कृष्ण कुशवाहा उम्र 22 साल निवासी जरवाही थाना माधवनगर शामिल है। आरोपियों के पास से पुलिस नें 4 नग मोबाइल, एक लैपटाप एवं फर्जी आधारकार्ड कीमती लगभग 1,80,000 रूपये जब्त किए। कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा नित्य नई खबर एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करें एवं हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब करें

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!