सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सरदारशहर रोड राजस्थान होटल के पास देर रात करीब 11 बजे एक ट्रेलर ने कैंपर को कुचल दिया और कैंपर सवार दो जनों की मौत हो गई। ट्रेलर श्रीडूंगरगढ़ की ओर आ रहा था और कैंपर सरदारशहर की ओर जा रही थी। हादसा इतना भयंकर था की आस पास के लोग धमाका सुनकर मोके पर पहँचे हैड कांस्टेबल भगवानाराम व कांस्टेबल राजवीर सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा। आपणो गांव श्रीडूंगरगढ़ सेवा समिति व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर ट्रस्ट के सेवादार एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंच गए। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद दोनों सवारों को क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया। कैंपर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ऊपनी निवासी अमरचंद पुत्र सूरजमल सिद्ध तथा देवेश उर्फ मोनू जाखड़ निवासी सरदारशहर की मौत हो गई। दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस द्वारा मंगलवार सुबह आगामी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कैंपर का टायर फटने से तेज गति कैंपर अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा भिड़ी और आमने सामने की टक्कर में कैंपर का केवल मलबा शेष रहा है। दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया और पुलिस ने क्रेन की सहायता से गाड़ी को मौके से हटवाया और रास्ता क्लियर करवाया।