आज से रामलीला का मंचन शुरू मुकुट पूजन से शुरू हुआ रामलीला,
सोनभद्र /विजय कुमार यादव
बैरपान में रामलीला मंचन आज से शुभारंभ कुलडोमरी क्षेत्र के टोला बैरपान में आज से रामलीला मंचन मुकुट पुजन कर शुभारंभ किया गया बता दें कि अभी नवरात्रि में नव दिवसीय रामकथा का समापन होते ही बैरपान के युवा सेवा समिति व समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में यह रामलीला मंचन का प्रोग्राम आज से शुभारंभ किया गया।यह रामलीला कमेटी कही और की नही बल्कि अपने ही क्षेत्र की यदुवंशी रामलीला कमेटी पड़री (कमरी डॉड़)के बहुत ही अच्छे कलाकारों के द्वारा रामलीला खेला जाएगा।।मुकुट पूजन के दौरान कमेटी के कलाकार एवं मुखिया गजाधर यादव,समाज सेवी राजकुमार यादव,उर्फ(राजू यादव)अयोध्या,प्रसाद,अशर्फी यादव मायाराम यादव नान्हक यादव,गोपाल यादव श्रवण यादव,आशीष यादव,युवा सेवा समिति के पदाधिकारी एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे ।रामलीला मंचन का शुभारंभ कुलडोमरी के ग्राम प्रधान भोला वैश्य के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।