न्यूज़ रिपोर्टर – देवेन्द्र पंडियार
मंदसौर
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आज दिनांक को परम्पतरागत रूप से जिला पुलिस लाईन में 65 वॉ पुलिस स्मृ्ति दिवस का हुआ आयोजन
सर्वोच्च बलिदान देकर देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणो की आहूती देने वाले शहिदो को दी गयी श्रद्धांजली
संक्षिप्त विवरण-सम्पू र्ण भारतवर्ष में प्रत्येधक वर्ष 21अक्टूतम्ब्र को ‘’सर्वोच्चए बलिदान देकरदेश की रक्षा करते हुए अपने प्राणो की आहूती देने वाले शहिदो’’की समृतिमें,समस्त सुरक्षा बल एवं अर्धसैनिक बलो द्वारा एक साथ श्रृद्धांजलि अर्पित की जाती हैं 1
इस वर्ष भी आज दिनांक को परम्पररागत रूप से जिला पुलिस लाईन में 65 वॉ पुलिस स्मृनति दिवस का आयोजन किया गया 1जिला पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्दु के निर्देशन में जिला मन्दैसौर के पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में 65 वॉ पुलिस स्मृितिदिवस का अयोजन किया गया1पुलिस समृतिदिवस के इस आयोजन पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्दं एवं आयोजन में उपस्थित जिला दण्डानधिकारी महो., पुलिस अधिकारी/कर्मचारि, मान. न्याआयधीशगण, मान. सांसद महोदय एवं मान. विधायक महेादय, जिला जैल अधीक्षक महो. होमगार्ड कमाण्डेंरट एंव जनप्रतिनिधी व उपस्थिति पुलिस कर्मचारियो द्वारा शहिदो को श्रृद्धासुमन अर्पित कर श्रृद्धाजंली दी गयी, साथ ही सुबेदार सतेन्द्रि सिंह राजपूत की कमाण्डि व नेतृत्वह में पुलिस बल द्वारा ‘शहिद परेड’ कर शहिदो केा सलामी देकर श्रद्धांजली अर्पित की गयी 1जिला पुलिस लाईन मन्दकसौर में आयोजित 65 वॉ पुलिस समृतिदिवस, जिसे शहीद दिवस के रूप में भी जाना जाता हैं , इस अयोजन में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनन्दव व माननीय सांसद महोदय (लोकसभा) श्री सुधीर गुप्ताा, मान. विधायक महोदय सुवासरा विधानसभा श्री हरदीप सिंह डग, मान. प्रधान न्याेयधीश जिला एवं सत्र न्या यालय श्री कपिल मेहता तथा न्यांयधीशगण , जिला दण्डाशधिकारी महो. श्रीमति अदिती गर्ग, नगर पालिका अध्य्क्ष श्रीमति रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीराजेश जैन , वन मण्डतल अधिकारी श्री संजय रायखेरे तथा अति.पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकि, न.पु.अ. श्री सतनाम सिंह, अ.अ.पु. गरोठ श्री राजाराम धाकड, अ.अ.पु. सीतामउ श्रीमति निकिता सिंह , जैल अधीक्षक श्री प्रेम कुमार सिंह, होमगार्ड कमाण्डेशन्ट श्री धर्मराज वर्मा तथा जन प्रतिनिधिगण एवं थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए ।