सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के जैसलसर गांव में एक दुःखद घटना सामने आई है, जहां रेलवे पटरियों के पास एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बीकानेर से रेवाड़ी की ओर जा रही डेमू ट्रेन की चपेट में आकर युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए, मामले की सूचना मिलते ही थानाधिकारी इंद्रकुमार के निर्देश पर हैड कांस्टेबल ओमप्रकाश विश्नोई पुलिस दल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है और संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए युवक की पहचान का खुलासा परिजनों के आने के बाद ही किया जाएगा।