• आईजी साहब ने गढ़ गंगा मेला स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
हापुड़ : कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस महा निरीक्षक नचिकेता झां ने जनपद के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर मेला स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गंगा के घाट बढ़ाने, मेरठ सेक्टर में अस्थायी पुलों की संख्या बढ़ाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान मेले में पार्किंग, दुकानदारों से होने वाली अवैध वसूली पर विशेष नजर रखने के दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा भैंसा दौड़, अवैध शराब, जुआ की रोकथाम के लिए भी विशेष प्लान तैयार करने की बात कहीं।
गंगा किनारे मुख्य श्रद्धालुओं के स्नान के लिए बैरिकैड्स की व्यवस्था की जाएगी। जबकि मेरठ सेक्टर में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए छह स्थानों पर अस्थायी पुल तैयार किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि मेले से जुड़ी सभी तैयारियों को करीब 5 नवंबर से पहले करा दिया जाएगा, ताकि छठ पूजन स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं सकें। इस दौरान पुलिस महा निरीक्षक नचिकेता झां ने कहा कि गंगा में बैरिकैंडस करीब पांच फिट गहरी लगाए, जबकि अस्थायी पुलों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जांच करा लें। मेले में लगने वाली प्रकाश व्यवस्था की बिजली के तार ऊर्जा निगम और दमकल विभाग के अधिकारियों से चेक कराए। मेले में होने वाली पार्किंग एंव दुकानादरों से किसी भी प्रकार अवैध वसूली न हो इसके लिए विशेष नजर रखें। मीना बाजार, स्नान घाट पर बिना वर्दी के महिला पुलिस को भी तैनात किया जाए, मनचलों के लिए अलग दस्ता तैयार किया जाए। उठाई गिरे समेत अवैध शराब का कारोबार करने वाले लोगों पर निंरतर नजर रखी जाए साथ ही जनपद के बार्डर पर श्रद्धालुओं के वाहनों की चेकिंग कराए। किसी भी सूरत में पशुओं की दौड़ नहीं होने पाए इसके लिए समय समय पर गश्त होता रहना चाहिए।