सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की श्रीमद् आचार्य श्री तुलसी महाप्रज्ञ साधना संस्थान तेरापंथ भवन में आयोजित 25 दिवसीय निशुल्क योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा शिविर में ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। अनुराधा काया कल्प सेन्टर के संचालक योगाचार्य ओम प्रकाश भूंवाल को रविवार सुबह योग शिविर में सिद्धि विनायक ई मित्र व जनरल स्टोर के संचालक सहीराम रोलण ने हार्दिक स्वागत व मल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया। शिविर आयोजक समिति ने शिविर में योग प्रशिक्षण दे रहे योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा उनके सहयोगी राकेश कुमार पडिहार, पटवारी हरिराम सारण, आर्यन रोलण, योगिता कालवा, योगानंद कालवा, गुड़ियां नैन व वरिष्ठ प्राकृतिक चिकित्सक डॉ राधेश्याम पारीक व उनके सहयोगी रवि प्रकाश पारीक का आभार व्यक्त करते हुए शिविर में शामिल कस्बे वासियों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन व्यक्त किया। इस दौरान योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा ने योग की विभिन्न क्रियाओं का सामुहिक अभ्यास करवाया और अपनी दैनिक दिनचर्या में योग को शामिल करने के लिए प्रेरित किया।