सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.अवैध डोडा तस्करी में दो महिलाऐ गिरफ्तार 12 किलो डोडा जब्त
बीकानेर। अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई लूणकरणसर पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने नशीले पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6-6 किलो बोरी में भरे डोडा जब्त किया हे। पुलिस टीम ने डोडा के साथ फाजिल्का की रहने वाली चरणजीत कौर और फिरोजपुर की रहने वाली मीना रानी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो महिलाओं के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में अवैध हथियार के खिलाफ पुलिस ने एक और कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिसमें एक पिस्टल सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुक्ताप्रसाद पुलिस व डीएसटी टीम द्वारा की गई। पुलिस टीम ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी भवानी सिंह तंवर पुत्र सवाईसिंह राजपूत के कब्जे से एक देशी पिस्टल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। वहीं आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस आरोपी से यह पूछताछ करेगी कि वह हथियार कहां से लाया और किस कारण से लाया।
2.नाबालिग को दस्तयाब कर ला रही पुलिस ही आरोपों के घेरे में,सीएमओ तक पहुंची शिकायत
बीकानेर। देशनोक थाना में दर्ज पोक्सो के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। नाबालिग के परिजनों ने देशनोक पुलिस कर्मचारियों पर तंग-परेशान करने और भगाने वाले युवक पर पुलिस की मौजूदगी में होटल में बलात्कार करने का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में सीएमओ तक शिकायत की है। साथ ही नोखा पुलिस थाने में एक परिवाद भी दिया है। सीएम ऑफिस तक मामला पहुंचते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। नोखा पुलिस ने प्राथमिक जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंप दी। वहीं, परिवाद को देशनोक थाने भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार देशनोक थाने में एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज हुआ। जांच देशनोक थाने के हवलदार को मिली। हवलदार, सिपाही एवं महिला सिपाही युवक व नाबालिग को दस्तयाब कर ट्रेन से देशनोक ला रहे थे। ट्रेन नोखा के बाद सीधे बीकानेर रुकती है। इसलिए पुलिस टीम नोखा उतर गई। यहां एक होटल में ठहर गए। यहां से अगले दिन पुलिस ने नाबालिग को नारी निकेतन भिजवा दिया। नारी निकेतन से 18 अक्टूबर को नाबालिग परिजनों को सुपुर्द कर दी गई। जानकारी के अनुसार नाबालिग के परिजन रविवार को थाने पहुंचे और एक परिवाद दिया। परिवाद में बताया कि नाबालिग के साथ नोखा के होटल में बलात्कार किया गया। यह सब पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में हुआ। उन्होंने देशनोक पुलिस कर्मचारियों पर भी परेशान करने का आरोप लगाया। आरोपों की जांच करने पुलिस होटल पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
3.बीकानेर में कार चालक ने महिला को मारी टक्कर,पैर हुआ फैक्चर
शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र में कार द्वारा महिला के टक्कर मारने और पैर के ऊपर से कार निकालने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लालगढ़ क्षेत्र में रहने वाले आफताब ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 26 सितम्बर की दोपहर को कोटगेट की है। परिवादी ने बताया कि उसकी पत्नी, बेटियां कोटगेट के पास खड़ी थी। इसी दौरान कार चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए आया और उसकी पत्नी को टक्कर मार दी। कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उसकी पत्नी के पैर के ऊपर से गाड़ी निकाल दी। जिससे उसकी पत्नी का पैर फैक्चर हो गया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
4.बीकानेर में जुआरियों पर पुलिस का छापा, इतने लोगों को दबोचा
बीकानेर। दीपावली पर्व आते ही शहर में जुआरियों की भरमार सी आ गई है। इसी क्रम में गंगाशहर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लोग जुआ खेल रहे है। इस पर पुलिस ने गंगाशहर इलाके के सामसुख पैलेस गंगा रेजिडेंसी के पास दबिश दी तो मौके पर मनोज भार्गव निवासी सारड़ा चौक, शंकर लाले निवासी सारड़ा चौक व विश्वजीत सूरज विहार गंगाशहर को मौके से दबोचा। पुलिस ने मौके से सभी के पास 28890 रुपये बरामद किया।
5.बिना ओटीपी के ही क्रेडिट कार्ड से ठग ने उड़ा लिये लाखो रूपए, धोखाधड़ी का मामला दर्ज
शहर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र में युवक से ऑनलाईन फ्रॉड का मामला सामने आया है। मोबाईल पर आये लिंक के जरिए क्रेडिट कार्ड से एक लाख पिचासी हजार रूपये की निकासी कर ली गई। मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। पटेल नगर निवासी मनोज बिश्नोई पुत्र भारमल बिश्नोई ने जेएनवीसी थाना में लिखित परिवाद देते हुए बताया की मोबाइल नम्बर 8119962131 से कॉल आया और लिंक के माध्यम से बिना कोई ओटीपी साझा किये उसके इंडस्लेंड बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1,85,250 रूपये निकाल लिये गये। मामले में पुलिस ने परिवाद के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच जेएनवीसी के हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार कर रहे हैं।
6.अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, एक युवक की मौत
जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी पलटने और चालक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के चाचा चोरू खा ने बताया कि गजनेर में नाइयों की बस्ती के करीब सड़क पर अचानक गाय आ जाने से पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार सलमान खा उम्र 22 वर्ष निवासी रणधीसर की गाड़ी में फंसने से मौत हो गई। पुलिस ने मार्ग रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
7.अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, एक युवक की मौत
जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पिकअप गाड़ी पलटने और चालक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के चाचा चोरू खा ने बताया कि गजनेर में नाइयों की बस्ती के करीब सड़क पर अचानक गाय आ जाने से पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार सलमान खा उम्र 22 वर्ष निवासी रणधीसर की गाड़ी में फंसने से मौत हो गई। पुलिस ने मार्ग रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
8.दो मोटरसाइकिल की आमने सामने भिड़ंत, एक महिला की मौत
जिले के हदा थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर से एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। प्रार्थी जेठा राम ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका भाई-भाभी और भतीज मोटरसाइकिल द्वारा घर जा रहे थे इसी दौरान सड़क पर अचानक पशु आ जाने से सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। जिससे उसके भाभी रेवन्ति देवी को गंभीर चोटे आई जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक भंवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
9.मोबाइल को लेकर हुई कहासूनी में चले चाकू चार घायल,
शहर के मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक युवक से मोबाइल को लेकर हुई कहासूनी इतनी बढ़ गई के दूसरे पक्ष ने युवक के घर पर हमला बोल दिया। हमले में चार युवक घायल हो गये जिनमें से तीन को ट्रोमा सेंटर में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई वहीं चौथे युवक के चाकू से लगे घावों के कारण उसका इलाज जारी है। मामला मुक्ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी के पीछे स्थित इस्लाम नगर का है। बताया जा रहा है कि कुछ रोज पहले कुछ युवकों में मोबाईल को लेकर कहासूनी हो गई। जिसमें एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष से माफी मांग ली गई थी। लेकिन दूसरे पक्ष ने रंजिश रखते हुए शनिवार रात को युवक असलम के घर पर हमला कर दिया और हमले में चार युवक घायल हो गये जिसमें एक युवक को चाकू के वार लगने से उसका इलाज ट्रोमा सेंटर में चल रहा है।
10.बीस वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
रानी बाजार निवासी 20 वर्षीय युवक ने शनिवार अपराह्न अपने घर के पास ही एक खंडहरनुमा मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रानी बाजार निवासी प्रभुदयाल प्रजापत ने कोटगेट पुलिस थाना में सूचना दी की उसके भाई भगवानराम ने उनकी गली में स्थित एक खंडहरनुमा मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में मृतक के भाई की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में अनुसंधान कोटगेट थाना के हैड कांस्टेबल मांगीलाल कर रहे हैं।
11.कुई खोदते समय आया हार्ट अटैक, मौत
कुई खोदते समय एक व्यक्ति को हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। घटना व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार उदासर निवासी सुरजमल मेघवाल वैष्णोधाम के पीछे कुई खोद रहा था। इस दौरान उसे हार्ट अटैक हुआ और मौत हो गई। उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने कुई के अंदर जाकर मृत व्यक्ति का बाहर निकाला और हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
12.सड़क हादसे में घायल महिला की मौत
सड़क हादसे में घायल महिला की ईलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा 15 अक्टूबर को हदां थाना क्षेत्र में हुआ। इस संबंध में बाला का गोल पुलिस थाना हदां निवासी जेठाराम पुत्र रेवंतराम ने मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसका भाई, भाभी व भतीजा मोटरसाईकिल से घर जा रहे थे। अचानक आगे पशु आ जाने से दो बाइक आपस में टकरा गई। जिससे चोटें आई। ईलाज के दौरान उसकी भाभी रेवंती देवी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।