सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
गत 15 अक्टूबर को कस्बे में मोमासर बास निवासी 19 वर्षीय युवती ने सोएब चेजारा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था थानाधिकारी इंद्रकुमार ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पांच दिन में आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। बता देवें युवक ने युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की व उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने वारदात के फोटो वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया व कई बार कैफे में बुलाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की माँ को फोन कर उसे भेजने की धमकियां देता था आरोपी युवक पर दुष्कर्म व ब्लैकमेल के आरोप में दोषी पाए जाने पर थानाधिकारी इंद्रकुमार ने रविवार को गिरफ्तार कर हवालात में बंद किया। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।