• राजापुर गांव के किसान की रोटावेटर में फंसकर हुईं दर्दनाक मौत।
बाराबंकी : रिपोर्ट सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के राजापुर गांव से है। किसान प्रेम सागर पिता गया प्रसाद उम्र लगभग 45 वर्ष जो शाम करीब 8 बजे अपने खेतों की रोटावेटर से जुताई कर रहा था। अचानक रोटावेटर में कुछ फंसकर के कारण किसान टैक्टर खड़ा करके छुड़ाने का प्रयास कर रहा था।कि अचानक रोटावेटर चालू हो गया। जिससे किसान प्रेम सागर का पैर रोटावेटर के सम्पर्क में आ गया। और किसान का पैर रोटावेटर चपेट में आने के कारण पूरे पैर के कई टुकड़े हो गए तथा शरीर लहूलुहान हो गया। जिसकी भनक परिजनो तथा ग्रामीणों को मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और घर वालों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर जिन्हें सौसय्या हॉस्पिटल सिरौली गौसपुर ले गए ले जाते समय रास्ते में ही किसान की मौत हो गई परिवारजन अस्पताल पहुंचकर एमरजेंसी में प्रेम सागर को दिखाया लेकिन तब तक किस की मौत हो चुकी थी डॉक्टर ने मृतक किसान का शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है परिवारजन पोस्टमार्टम करवाने हेतु मृतक किसान का शव बाराबंकी ले गए।
Leave a Reply