सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ
जमीनी विवाद को लेकर पारिवारिक,मारपीट मामला थाने दर्ज
श्रीडूंगरगढ क्षेत्र में आये दिन जमीन को लेकर मारपीट आपसी झगडे पारिवारिक विवाद जैसी घटनाएं बढ़ रही है। ये झगड़े ओर मारपीट के मामले अब थाना-कचहरी तक पहुंचने लगे है।इसी क्रम के क्षेत्र के गांव जोधासर निवासी 52 वर्षीय करणीसिंह पुत्र छगनसिंह ने अपने ही परिवार के लोगो पर शेरुणा थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है।परिवादी ने बताया कि वह शुक्रवार की रात गांव के पीपल गट्टे पर बैठा था तभी आरोपी भाई डूंगरसिंह व मुकुनसिंह सहित डूंगरसिंह की पत्नी व पुत्र गंगासिंह व पप्पुसिंह आरोपी हाथ में बरछी व चौसंगी लेकर आए व उसके साथ मारपीट की शेरुणा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को सौप दी है।
रेवड़ चराने के दौरान दो युवाओं में झगड़ा,मारपीट का मामला दर्ज
रेवड़ चराने के दौरान साथ मे रेवड़ चरा रहे साथी से आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक ने दूसरे पर लाठी से हमला कर दिया। यह मामला कोटासर गांव से सामने आया है, जहां 19 वर्षीय मगेजसिंह पुत्र जेठुसिंह ने अपने साथी जीवराज सिंह पुत्र बन्नेसिंह के खिलाफ सेरूणा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। मगेजसिंह ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक साथ में रेवड़ चराने का काम करते हैं। 12 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे, जब वह एक खेत में रेवड़ चरा रहा था, तब जीवराज सिंह को रेवड़ चराने को लेकर नाराजगी हो गई। इसी दौरान जीवराज ने लाठी से मगेजसिंह पर हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच का हैड कांस्टेबल आवड़दान को सौंप दी है।